आइआइटी आइएसएम: वेदांता में आइआइटी के 55 स्टूडेंट्स चयनित

धनबाद: वेदांता ने स्टूडेंट्स का चयन आठ लाख रुपये प्रति वर्ष सीटीसी के पैकेज पर किया है. इस तरह सातवें दिन कुल 57 स्टूडेंट्स का चयन दो कंपनियों में हुआ. कैंपस प्लेसमेंट का पहला फेज 23 दिसंबर तक चलेगा. इससे पहले भी विभिन्न कंपनियों में स्टूडेंट्स का चयन बेहतर पैकेज पर हो चुका है. छह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2017 10:08 AM
धनबाद: वेदांता ने स्टूडेंट्स का चयन आठ लाख रुपये प्रति वर्ष सीटीसी के पैकेज पर किया है. इस तरह सातवें दिन कुल 57 स्टूडेंट्स का चयन दो कंपनियों में हुआ. कैंपस प्लेसमेंट का पहला फेज 23 दिसंबर तक चलेगा. इससे पहले भी विभिन्न कंपनियों में स्टूडेंट्स का चयन बेहतर पैकेज पर हो चुका है. छह दिनों में 126 स्टूडेंट्स का चयन हो चुका था. इस तरह सात दिनों में संस्थान के 183 स्टूडेंट्स का चयन विभिन्न कंपनियों में हो चुका है. आइआइटी आइएसएम, धनबाद में कैंपस प्लेसमेंट का पहला फेज शुरू होने से पहले भी स्टूडेंट्स का चयन हो चुका था. ओएनजीसी ने 40 स्टूडेंट्स का चयन किया था. इसी तरह विभिन्न कंपनियों में स्टूडेंट्स का चयन हुआ था.
वेदांता ने सर्वाधिक स्टूडेंट्स का किया चयन : इस तरह अब तक 311 स्टूडेंट्स का चयन हो चुका है. इस वर्ष अभी तक सबसे अधिक वेदांता ने 55 स्टूडेंट्स का चयन किया है और उसके बाद 40 स्टूडेंट्स का चयन करने वाली कंपनी ओएनजीसी है. हालांकि कोल इंडिया ने अब तक कैंपस प्लेसमेंट नहीं किया है. अब तक कोल इंडिया ही सबसे अधिक स्टूडेंट्स का चयन करते आयी है.
आठ-आठ लाख के पैकेज पर हुआ चयन
आइआइटी आइएसएम में चल रहे कैंपस प्लेसमेंट में बीआइटी सिंदरी के भी स्टूडेंट्स को शामिल होने का मौका मिला था. यहां के 32 स्टूडेंट्स का चयन वेदांता ने आठ लाख रुपये प्रति वर्ष के वार्षिक सीटीसी पर किया है. चयनित स्टूडेंट्स में मेटल के नौ, माइनिंग के सात, केमिकल के छह, मैकेनिकल के चार, इलेक्ट्रिकल के चार एवं प्रोडक्शन के दो स्टूडेंट्स शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version