ड्यूटी पर मृत्यु हुई तो रेलकर्मियों को सेना की तरह मिलेगा सम्मान
धनबाद: धनबाद रेल मंडल में यदि किसी रेल कर्मचारी की मृत्यु ड्यूटी के दौरान होती है तो उन्हें सेना की तरह सम्मान मिलेगा. रेल मंडल में किसी कर्मचारी की मृत्यु होने के बाद शव को इंडियन रेलवे का लोगो लगी चादर से लपेटकर ताबूत में रखा जायेगा. ताबूत पर भी इंडियन रेलवे का लोगो होगा. […]
धनबाद: धनबाद रेल मंडल में यदि किसी रेल कर्मचारी की मृत्यु ड्यूटी के दौरान होती है तो उन्हें सेना की तरह सम्मान मिलेगा. रेल मंडल में किसी कर्मचारी की मृत्यु होने के बाद शव को इंडियन रेलवे का लोगो लगी चादर से लपेटकर ताबूत में रखा जायेगा. ताबूत पर भी इंडियन रेलवे का लोगो होगा. मृत कर्मचारी के शव को सम्मान के साथ उसके पैतृक आवास पर भेजने की व्यवस्था की जायेगी.
इस दौरान विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. उक्त बातें गुरुवार को डीआरएम कार्यालय सभागार में इसीआरकेयू के अपर महामंत्री डीके पांडेय ने कही. मौके पर यूनियन के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे. गुरुवार को यूनियन व रेल प्रबंधक के साथ दो दिवसीय पीएनएम बैठक भी हुई. इसमें रेल प्रशासन ने इस मांग को स्वीकार कर लिया. पीएनएम में रेलवे कॉलोनी, सफाई, सेफ्टी टैंक की मरम्मत व अन्य मांगें भी रखी गयी. मौके पर कोषाध्यक्ष मो. जियाउद्दीन, उपाध्यक्ष एसके सिंह, वीडी सिंह, केंद्रीय संगठन मंत्री पीके मिश्रा, सहायक महामंत्री ओम प्रकाश, जोनल सचिव ओपी शर्मा, मीणा कुंडू, सोमेन दत्ता, एनके ख्वास सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
रेड सिग्नल क्रॉस करने पर न हो कार्रवाई
इस दौरान बताया गया कि चेयरमैन रेलवे बोर्ड से लेकर जीएम व डीआरएम से रनिंग स्टॉफ के रेड सिग्नल क्रॉस करने पर कार्रवाई न करने की मांग की गयी. कहा कि सिग्नल पार कर 120 मीटर तक यदि ट्रेन चली जाती है तो ड्राइवर पर कार्रवाई न हो. इसकी पूरी जांच कर किस परिस्थिति में ट्रेन ने सिग्नल क्रॉस किया इसे भी देखा जाये. इससे पूर्व रनिंग स्टॉफ को ट्रेन के रेड सिग्नल क्रॉस करने पर तुरंत रिमूव फाॅर सर्विस कर दिया जाता था.
मेदांता व देवकमल में भी होगा इलाज
इस माह धनबाद रेल मंडल ने मेडिका से टाइअप किया है. रेलकर्मी वहां भी इलाज करा सकेंगे. हालांकि वहां सभी बीमारियों का इलाज संभव नहीं है, ऐसे में यूनियन ने डीआरएम से रांची के मेदांता व देवकमल से भी टाइअप करने की मांग की है. संभवत: दिसंबर के अंत तक इन दोनों अस्पतालों से टाइअप कर लिया जायेगा.