14-15 को नहीं होगी जलापूर्ति

धनबाद. शहर के किसी भी जलमीनार से 14 व 15 दिसंबर को जलापूर्ति नहीं होगी. यह जानकारी पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सहायक अभियंता राहुल प्रियदर्शी ने दी. बताया कि मुगमा और निरसा में चार जगहाें पर पाइप लाइन की मरम्मत का काम होगा. विभाग की ओर से उपभोक्ताओं से आग्रह किया गया है कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2017 10:11 AM
धनबाद. शहर के किसी भी जलमीनार से 14 व 15 दिसंबर को जलापूर्ति नहीं होगी. यह जानकारी पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सहायक अभियंता राहुल प्रियदर्शी ने दी. बताया कि मुगमा और निरसा में चार जगहाें पर पाइप लाइन की मरम्मत का काम होगा. विभाग की ओर से उपभोक्ताओं से आग्रह किया गया है कि सभी लोग अपने-अपने घरों में 13 दिसंबर को ही पानी स्टॉक कर लें, दो दिनों तक जलापूर्ति नहीं होगी.

पहले एक दिसंबर से पाइप लाइन की मरम्मत होती थी लेकिन ईद मिलादुन्नबी को लेकर मरम्मत का काम स्थगित कर दिया गया था. सूत्रों के अनुसार उक्त पाइप लाइन से पानी बह जाने से जितना पानी भेलाटांड़ वाटर ट्रीटमेंट प्लांट पहुंचना चाहिए उतना नहीं पहुंच पा रहा है. इससे जलापूर्ति प्रभावित हो रही है.

मेमको में नहीं चला पानी : शहर के मेमको जलमीनार से गुरुवार को एक समय भी जलापूर्ति नहीं हुई. वहीं शाम को पुलिस लाइन को छोड़ कहीं भी जलापूर्ति नहीं हुई. विभाग के अनुसार बिजली रहने के बावजूद दोनों टाइम पानी नहीं चला. इधर पुराना बाजार में पाइप लाइन फटने से थोड़ी दिक्कत हुई. इसकी मरम्मत कर ली गयी है.

Next Article

Exit mobile version