शहर का मुआयना करने के बाद सुपरवाइजरों के साथ की बैठक, दिये निर्देश सफाई से संतुष्ट नहीं नगर आयुक्त
धनबाद: नगर आयुक्त राजीव रंजन ने गुरुवार को शहर की सफाई का जायजा लिया. पुराना बाजार, बैंक मोड़ व झरिया में निरीक्षण किया. सफाई से वे संतुष्ट नहीं थे. शहर की सफाई का जायजा लेकर लौटने के बाद सुपरवाइजरों के साथ आपात बैठक की. सेनिटेशन प्लान के आधार पर सफाई कराने का निर्देश दिया. सुपरवाइजरों […]
धनबाद: नगर आयुक्त राजीव रंजन ने गुरुवार को शहर की सफाई का जायजा लिया. पुराना बाजार, बैंक मोड़ व झरिया में निरीक्षण किया. सफाई से वे संतुष्ट नहीं थे. शहर की सफाई का जायजा लेकर लौटने के बाद सुपरवाइजरों के साथ आपात बैठक की. सेनिटेशन प्लान के आधार पर सफाई कराने का निर्देश दिया. सुपरवाइजरों से कहा गया कि जो भी आवश्यकता है लिखित रूप से दें. जनवरी से स्वच्छता सर्वेक्षण शुरू होनेवाला है. सफाई में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. बैठक में अपर नगर आयुक्त महेश संथालिया, उप नगर आयुक्त मनोज कुमार, सहायक नगर आयुक्त कृष्ण कुमार, सिटी मैनेजर संतोष कुमार, सफाई निरीक्षक व सुपरवाइजर उपस्थित थे.
अंचल स्तर पर बनेगी क्विक रिस्पांस टीम : नगर आयुक्त ने कहा कि प्रत्येक वार्ड में 27-27 लेबर काम कर रहे हैं. इसके अलावा प्रत्येक अंचल में एक क्विक रिस्पांस टीम होगी. जिसमें 15 लेबर व ट्रैक्टर होगा. यह मोबाइल वैन की तरह अंचल के वार्ड में विजिट करेगी. जहां भी गंदगी की शिकायत मिलेगी, वहां टीम पहुंचेगी.
पॉलिथीन पर छापामारी करें अधिकारी : नगर आयुक्त ने कहा कि पॉलिथीन पर प्रतिबंध है. बावजूद कोई पॉलिथीन का उपयोग करता है, तो उसके खिलाफ सीधे कार्रवाई होगी. अधिकारियों को इस पर सख्ती से कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया.
कॉमर्शियल एरिया में 500 मीटर पर लगेगा डस्टबीन : नगर आयुक्त ने कहा कि कॉमर्शियल एरिया में पांच सौ मीटर पर डस्टबीन लगाया जायेगा. सूखे कचरे के लिए ब्लू व गीले कचरे के लिए हरा डस्टबीन होगा. स्वच्छता सर्वेक्षण के पहले काम पूरा करने का निर्देश दिया गया है.
शहर की सफाई व्यवस्था ठीक नहीं है. निरीक्षण के क्रम में जगह-जगह गंदगी मिली. सड़कों पर झाड़ू नहीं लगाया जा रहा है. चाय पीकर लोग सड़कों पर प्लास्टिक फेंक रहे हैं. पेट्रोल पंप में टॉयलेट नहीं है. सफाई में जनता का भी सहयोग जरूरी है.
राजीव रंजन, नगर आयुक्त, धनबाद