9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हिंदू संगठनों के चार कार्यकर्ता गिरफ्तार पिटाई का आरोप, धनबाद थाना काे घेरा

धनबाद/बस्ताकोला/लोदना: झरिया नीचे कुल्ही में बुधवार को विहिप व बजरंगल दल के शौर्य दिवस जुलूस को लेकर दो समुदायों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद गुरुवार को झरिया का माहौल शांत रहा. पुलिस ने बजरंग दल व विहिप के कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार करने के लिए जगह-जगह छापेमारी की. दिन भर पूरे शहर में पुलिस […]

धनबाद/बस्ताकोला/लोदना: झरिया नीचे कुल्ही में बुधवार को विहिप व बजरंगल दल के शौर्य दिवस जुलूस को लेकर दो समुदायों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद गुरुवार को झरिया का माहौल शांत रहा. पुलिस ने बजरंग दल व विहिप के कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार करने के लिए जगह-जगह छापेमारी की. दिन भर पूरे शहर में पुलिस का गश्त जारी रहा. पुलिस फ्लैग मार्च करती रही.

ग्रामीण एसपी आशुतोष शेखर के नेतृत्व में जिला के आला अधिकारियों का दल घंटों झरिया थाना में कैंप कर स्थिति पर नजर रखे हुए थे. झरिया थाना में दोनों पक्षों के लगभग 30 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. पुलिस ने बुधवार की रात विभिन्न जगहों पर छापामारी कर विहिप व बजरंग दल के चार कार्यकर्ताओं लल्लू झा (कतरास मोड़), कौशल वर्मा (एना परसाटांड), कन्हाई साव (भागा चार नंबर), विशु कुमार (लोदना मोड़) को हिरासत में लेकर धनबाद थाना ले गयी. लल्लू झा विहिप झरिया के प्रखंड मंत्री हैं.

कैंसर मरीज मां और पिता से भी मारपीट
हिंदू संगठनों का आरोप है कि वरीय अफसरों के नेतृत्व में छापामारी करने गयी पुलिस ने विशु और उसके पिता रमेश प्रसाद तथा कैंसर रोग के ग्रसित मां के साथ भी मारपीट की. बेवजह पिटाई से मां व पिता काफी व्यथित हैं. विशु की हालत देखकर मां व पिता गुरुवार को धनबाद थाना में रोते दिखे. दोनों ने सीनियर अफसरों को शिकायत की है. विशु ने आरोप लगाया कि पुलिस पहले से ही उसे टारगेट कर रखी थी. मारपीट से विशु के पैर व जांघ में गंभीर जख्म बन गये हैं.

थाने में जय श्रीराम के नारे लगाते रहे कार्यकर्ता
इधर विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने अपराह्न साढ़े तीन बजे से रात दस बजे तक धनबाद थाना का घेराव किया. इस दौरान उत्तेजक नारे लगाये गये. लेकिन पुलिस पर इसका कोई असर नहीं पड़ा. रात दस बजे घेराव कर रहे लोग झंडा-बैनर लेकर चले गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें