रेलवे ने पानी मद में निगम को दिया 77 लाख टैक्स

धनबाद : रेलवे प्रशासन ने शुक्रवार को पानी मद में निगम को 77 लाख रुपये का चेक दिया. 2.14 करोड़ के डिमांड के आलोक में पहली किस्त 77 लाख रुपया जमा किया. बताते चले कि रेलवे प्रशासन पर वर्ष 2015 से पानी मद में निगम का 2.14 करोड़ रुपया बकाया था. नगर निगम की ओर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2017 4:10 AM

धनबाद : रेलवे प्रशासन ने शुक्रवार को पानी मद में निगम को 77 लाख रुपये का चेक दिया. 2.14 करोड़ के डिमांड के आलोक में पहली किस्त 77 लाख रुपया जमा किया. बताते चले कि रेलवे प्रशासन पर वर्ष 2015 से पानी मद में निगम का 2.14 करोड़ रुपया बकाया था. नगर निगम की ओर से रेलवे प्रशासन को लगातार नोटिस भेजा जा रहा था. नोटिस के आलोक में शुक्रवार को 77 लाख का पेमेंट किया गया. सप्ताह-दस दिनों में जलकर का शेष राशि भी रेलवे प्रशासन भुगतान करेगी.

निगम का टैक्स कलेक्शन मात्र 7.5 करोड़ : नगर निगम में टैक्स कलेक्शन की स्थिति काफी दयनीय है. अब तक मात्र 7.50 करोड़ रुपया ही टैक्स कलेक्शन हुआ है जबकि 24 करोड़ का लक्ष्य है. प्रतिदिन कलेक्शन तीन लाख और खर्च पांच लाख लाख आ रहा है. जबकि निगम को सफाई व अन्य मद में 1.50 करोड़ रुपये खर्च हो रहे हैं.
राजस्व को लेकर निगम गंभीर है. रेलवे, बीसीसीएल सहित बड़े संस्थानों के साथ जल्द बैठक की जायेगी. समय पर टैक्स भुगतान करने की आग्रह किया जायेगा. पचास हजार से अधिक का टैक्स बकायेदारों को नोटिस भेजा जा रहा है. इसके बाद आगे का स्टेप लिया जायेगा.
राजीव रंजन, नगर आयुक्त

Next Article

Exit mobile version