सिर्फ साधारण कोच के साथ चलेगी ट्रेन
धनबाद : झारखंड पुलिस भर्ती परीक्षा के मद्देनजर पूर्व मध्य रेल द्वारा धनबाद और पटना के बीच 10 एवं 17 दिसंबर को परीक्षा स्पेशल ट्रेन 03311 का परिचालन होगा. उसकी समय सारणी एवं ठहराव जारी कर दिया गया है. स्पेशल ट्रेन धनबाद स्टेशन से 14.00 बजे, गोमो में 14.30 – 14.35, हजारीबाग रोड में 15.10 – 15.15 , कोडरमा में 16.15 – 16.20, गया में 18.00 -18.20, जहानाबाद में 19.30 – 19.35 व पटना 20. 30 बजे पहुंचेगी. इस परीक्षा स्पेशल ट्रेन में साधारण श्रेणी के 20 एवं एसएलआर के 02 कोच सहित कुल 22 कोच होंगे.
भीड़-भाड़ को देखते हुए मिली ट्रेन : गत रविवार को धनबाद में आइआरबी की परीक्षा आयोजित की गयी थी जिसमें लगभग 20 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे. ट्रेन में काफी भीड़ भाड़ रहने के कारण आम यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद इस स्पेशल ट्रेन को दिया गया है. परीक्षा को देखते हुए धनबाद प्रशासन ने परीक्षार्थियों को ठहरने का भी इंतजाम किया है. परीक्षार्थियों के लिए रणधीर वर्मा चौक स्थित गांधी सेवा सदन, कला भवन व धनबाद थाना के नये भवन में रह सकेंगे.
