ऑटो रूट निर्धारण को आज फिर बैठक

धनबाद. जाम की समस्या के मद्देनजर ऑटो रूट निर्धारण को लेकर सोमवार को एसडीओ कार्यालय में बैठक होगी. बैठक में एसडीओ अनन्य मित्तल, डीटीओ पकंज साह और ऑटो संघ के लोग मौजूद होंगे. ऑटो रूट निर्धारण को लेकर धनबाद के अधिकारी और ऑटो संघ के लोग कई बार बैठक कर चुके हैं. बैठक में एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2017 10:21 AM
धनबाद. जाम की समस्या के मद्देनजर ऑटो रूट निर्धारण को लेकर सोमवार को एसडीओ कार्यालय में बैठक होगी. बैठक में एसडीओ अनन्य मित्तल, डीटीओ पकंज साह और ऑटो संघ के लोग मौजूद होंगे. ऑटो रूट निर्धारण को लेकर धनबाद के अधिकारी और ऑटो संघ के लोग कई बार बैठक कर चुके हैं. बैठक में एक बार तय हुआ था कि सभी ऑटो वाले अपना ऑनर बुक परिवहन विभाग में जमा करेंगे.

उसके बाद लॉटरी के जरिये यह तय किया जायेगा कि कौन सा ऑटो शहर में चलेगा और कौन बाहर. मगर सिर्फ दस फीसदी ऑटो वाले ने अपना ऑनर बुक जमा किया था.

स्टॉपेज निर्धारित नहीं होने से बढ़ी परेशानी
शहर में आज तक प्रशासन की ओर से ऑटो स्टॉपेज नहीं तय किया जा सका है. हालांकि कई बार इसके लिए प्रयास जरूर किये गये हैं. मगर कभी भी इसे धरातल पर नहीं उतारा गया. ऑटो वाले जहां यात्री देखते है वहीं अपनी गाड़ी रोक देते है. इसके चलते दुर्घटना होने की संभावना भी बनी रहती है. बैठक में इस पर भी आखिरी फैसला किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version