स्वामी विवेकानंद व डॉ बीआर अांबेडकर कॉलेज का विलय
निरसा. स्वामी विवेकानंद इंटर महाविद्यालय व डॉ बीआर आंबेडकर कॉलेज के विलय का निर्णय लिया गया है. इसकों ने दोनों कॉलेज की कोर कमेटी, प्रबुद्ध ग्रामीणों, महाविद्यालय संचालन समिति, अभिभावकों व प्राध्यापकों की संयुक्त बैठक हुई. अध्यक्षता सेवानिवृत्त प्राध्यापक डॉ चंडीचरण महतो ने की. प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों […]
निरसा. स्वामी विवेकानंद इंटर महाविद्यालय व डॉ बीआर आंबेडकर कॉलेज के विलय का निर्णय लिया गया है. इसकों ने दोनों कॉलेज की कोर कमेटी, प्रबुद्ध ग्रामीणों, महाविद्यालय संचालन समिति, अभिभावकों व प्राध्यापकों की संयुक्त बैठक हुई. अध्यक्षता सेवानिवृत्त प्राध्यापक डॉ चंडीचरण महतो ने की.
दोनों कॉलेज के छात्र अब स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज में पढ़ाई करेंगे तथा शिक्षक व कर्मचारी यहां कार्य करेंगे. दोनों कॉलेज के दो-दो सदस्य डीइओ से 15 दिसंबर को मिलकर वस्तुस्थिति से अवगत करायेंगे. 2018-21 सत्र में विधिवत डिग्री कॉलेज चलाने का प्रस्ताव पारित किया गया.
इसके लिए जमीन की व्यवस्था करने की जिम्मेदारी अलादी मरांडी, कालीपदो महतो, निताई चंद्र रविदास, एसएन टुडू, श्याम पद दा एवं अजीत साहनी को दी गयी. 31 दिसंबर वनभोज का आयोजन किया जायेगा. बैठक में उक्त लोगों के अलावा सुरेंद्रनाथ टुडू, सुजीत सिंह, याकूब, जमारुद्दीन अंसारी, इलियास अंसारी, श्यामापद दां, रमाकांत भंडारी, विजय महतो, मुनीर अहमद, धनंजय महतो आदि मौजूद थे.