चुंबन प्रकरण: भाजपा ने साइमन का पुतला फूंका
धनबाद. झामुमो विधायक साइमन मरांडी द्वारा लिट्टीपाड़ा(दुमका) में आयोजित चुंबन प्रतियोगिता के विरोध में बुधवार को भाजपा ने रणधीर वर्मा चौक पर साइमन मरांडी का पुतला दहन किया. इसके पूर्व जिला कार्यालय से कार्यकर्ता का जुलूस निकला, जो जिला परिषद होते हुए रणधीर वर्मा चौक पहुंचा. आदिवासी संस्कृति पर हमला बंद करो, साइमन मरांडी हाय […]
धनबाद. झामुमो विधायक साइमन मरांडी द्वारा लिट्टीपाड़ा(दुमका) में आयोजित चुंबन प्रतियोगिता के विरोध में बुधवार को भाजपा ने रणधीर वर्मा चौक पर साइमन मरांडी का पुतला दहन किया. इसके पूर्व जिला कार्यालय से कार्यकर्ता का जुलूस निकला, जो जिला परिषद होते हुए रणधीर वर्मा चौक पहुंचा.
आदिवासी संस्कृति पर हमला बंद करो, साइमन मरांडी हाय हाय आदि नारे लगाते हुए भाजपा कार्यकर्ताआें ने रणधीर वर्मा चौक पर विधायक साइमन मरांडी का पुतला फूंका. इस अवसर पर जिला महामंत्री संजय झा ने कहा कि चुंबन प्रतियोगिता भारत और भारतीय संस्कृति का अपमान है. यह साइमन मरांडी के मानसिक दिवालियापन को दर्शाता है.
यह कुकृत्य सभ्य समाज को शर्मसार करता है. मौके पर जिला उपाध्यक्ष नीतिन भट्ट, मानस प्रसून, रीता प्रसाद, रूपेश सिन्हा, मुकेश पांडेय, रणविजय सिंह, उमेश सिंह, चंद्रशेखर मुन्ना, चुन्ना सिंह, दिलीप सिंह, प्रीतपाल सिंह अजमानी, श्रवण झा, प्रभात सिन्हा, संतोष सिंह, टुन्ना सिंह, सन्नी रवानी, जयंत चौधरी, हुलास दास, मनोज गुप्ता, शिवेंद्र सिंह, श्यामल राय, अभिषेक श्रीवास्तव, बंटी वर्णवाल, रिंकू सिन्हा आदि शामिल थे.