— आरके आनंद बने भारतीय ओलिंपिक संघ के वरीय उपाध्यक्ष
— आरके आनंद बने भारतीय ओलिंपिक संघ के वरीय उपाध्यक्षआरके आनंद का फोटो धनबाद. झारखंड ओलिंपिक संघ के अध्यक्ष आरके आनंद भारतीय ओलिंपिक संघ के वरीय उपाध्यक्ष चुने गये हैं. दिल्ली स्थित ओलिंपिक भवन में गुरुवार को हुए चुनाव में आनंद को भरी मतों से जीत गये. श्री आनंद की इस जीत पर धनबाद जिला […]
— आरके आनंद बने भारतीय ओलिंपिक संघ के वरीय उपाध्यक्षआरके आनंद का फोटो धनबाद. झारखंड ओलिंपिक संघ के अध्यक्ष आरके आनंद भारतीय ओलिंपिक संघ के वरीय उपाध्यक्ष चुने गये हैं. दिल्ली स्थित ओलिंपिक भवन में गुरुवार को हुए चुनाव में आनंद को भरी मतों से जीत गये. श्री आनंद की इस जीत पर धनबाद जिला ओलिंपिक संघ के अध्यक्ष बीसी ठाकुर, कार्यकारी अध्यक्ष असित सहाय, महासचिव रंजीत केशरी, उपाध्यक्ष एसके पटनायक, अनुपम महता, रेजा इश्तियाक, कोषाध्यक्ष कल्लोल सामंता, मृदुल बोस व अन्य लोगों ने बधाई दी है.