– धनबाद पुलिस ने गिरिडीह से साइबर अपराधी को पकड़ा
– धनबाद पुलिस ने गिरिडीह से साइबर अपराधी को पकड़ागुप्त सूचना के आधार पर की गयी थी छापामारीआरोपी के पास पांच किलो सोना होने की थी सूचना प्रतिनिधि, धनबाद. धनबाद थाना पुलिस ने गिरिडीह से प्रकाश कुमार नामक साइबर अपराधी को हिरासत में लिया है. प्रकाश कुछ ही दिन पूर्व ही साइबर अपराध मामले में […]
– धनबाद पुलिस ने गिरिडीह से साइबर अपराधी को पकड़ागुप्त सूचना के आधार पर की गयी थी छापामारीआरोपी के पास पांच किलो सोना होने की थी सूचना प्रतिनिधि, धनबाद. धनबाद थाना पुलिस ने गिरिडीह से प्रकाश कुमार नामक साइबर अपराधी को हिरासत में लिया है. प्रकाश कुछ ही दिन पूर्व ही साइबर अपराध मामले में जेल से छूटा था. पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना पर बुधवार को गिरिडीह में छापामारी कर उसे हिरासत में लिया गया. पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी के पास पांच किलो सोना और एक एलइडी टीवी है. हालांकि छापामारी में कुछ नहीं मिला. पुलिस ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में धनबाद में हुए साइबर अपराध में उसका हाथ है. प्रकाश के साथ उसका पूरा गैंग काम करता है. आशंका जतायी जा रही है कि उसने सारा सोना और अन्य सामान कहीं छुपा दिया है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है. उसके गैंग के कई लोगों के नाम भी पुलिस उगलवा चुकी है. हालांकि किसी का नाम बताने से पुलिस ने मना कर दिया. बताया कि जल्द ही पूरे गैंग का पर्दाफाश कर किया जायेगा.