धनबाद : कोयलांचल में ब्रेक के बाद एक बार फिर ठंड लौटने लगी है. 16 दिसंबर से यहां पारा लुढ़कना शुरू होगा. दो दिनों के अंदर यहां फिर से कनकनी पड़ेगी. मौसम विभाग के अनुसार उत्तर भारत खासकर कश्मीर घाटी क्षेत्र में पिछले कई दिनों से हो रही बर्फबारी का असर यहां भी पड़ेगा. अगले 24 घंटे के अंदर धनबाद में भी मौसम का मिजाज बदलने की संभावना है.
पिछले एक सप्ताह से धनबाद में मौसम का मिजाज बदला हुआ था. सात दिसंबर से यहां का पारा अचानक बढ़ने लगा. न्यूनतम पारा जो 12-13 डिग्री चल रहा था, बढ़ कर 16-17 पर पहुंच गया. दिन में धूप तीखी थी. गर्मी का अहसास हो रहा था. रात में भी ठंड कम ही पड़ रही थी. 16 दिसंबर से एक बार फिर न्यूनतम पारा में गिरावट शुरू होगी. 17 दिसंबर को धनबाद का न्यूनतम पारा 11 डिग्री रहने की संभावना है. अगले सप्ताह तक कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है.