profilePicture

रघुकुल के गुर्गों की पिटाई से टॉल प्लाजा के स्टाफ की मौत

एनएच-टू पर वर्द्धमान के मेमारी पलसिट टॉल प्लाजा की घटनाप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, केवल एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल में होगी राजशाही की वापसी?Jayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2017 6:08 AM

एनएच-टू पर वर्द्धमान के मेमारी पलसिट टॉल प्लाजा की घटना

बंगाल पुलिस ने रघुकुल की स्कॉर्पियो की जब्त
धनबाद-पानागढ़ : रघुकुल के काफिले में शामिल स्कार्पियो (जेएच10एएस-4500) में सवार गुर्गों की पिटाई से बंगाल में एनएच-टू पर मेमारी थाना के पलसिट टॉल प्लाजा के कर्मचारी शेख जमाल की शुक्रवार को मौत हो गयी. 13 दिसंबर को कोलकाता की ओर से लौट रही स्कॉर्पियो के साथ एक अन्य वाहन टॉल प्लाजा पर बिना टैक्स दिये जाना चाह रहा था. प्लाजा के स्टाफ के रोकने पर वाहन में सवार गुर्गों ने उसके साथ जम कर मारपीट की. हथियार चमकाये व बिना पैसे दिये चल दिये.
इसके बाद टॉल प्लाजा के मैनेजर प्रीतम चटर्जी की अोर से मेमारी थाना में अज्ञात के खिलाफ कांड संख्या 583-17 धारा 323, 325, 506, 349 आइपीसी व 25 आर्म्स एक्ट ते तहत मामला दर्ज किया गया था. बंगाल पुलिस ने सरायढेला पुलिस के सहयोग से काला रंग की स्कॉर्पियो (जेएच10एएस-4500) को जब्त कर लिया है. स्कार्पियो रघुकुल से जब्त की गयी या धैया स्थित हर्ष सिंह के अवास से, यह स्पष्ट नहीं हुआ है. इस मामले में लोकल पुलिस भी चुप है.
सीसीटीवी फुटेज से वाहन का पता चला : पुलिस ने टॉल प्लाजा जाकर सीसीटीवी फुटेज खंगाला तो स्कॉर्पियो व दूसरे वाहन का नंबर का पता चला. टॉल प्लाजा से शेख जमाल व उसके सहयोगी को जख्मी हालत में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. शेख की वर्दमान मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार को मौत हो गयी. वह लोहाटी गांव का रहने वाला था. मारपीट में जख्मी एक स्टाफ को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है. मेमारी थाना की पुलिस ने शुक्रवार को धनबाद पहुंच कर सरायढेला पुलिस से संपर्क किया.
झरिया के विशाल अग्रवाल के नाम से है स्कॉर्पियो
रघुकुल की ओर से संबंधित वाहन का कागजात पुलिस को सौंप दिया गया है. यह स्कॉर्पियो झरिया के अमलापाड़ा, राजबाड़ी, मारवाड़ी स्कूल निवासी एसके अग्रवाल के बेटे विशाल अग्रवाल के नाम से निबंधित है. वाहन कभी रघुकुल तो कभी धैया में रखा जाता है. वाहन हमेशा डिप्टी मेयर एंड ब्रदर्स व मौसेरे भाइयों के काफिले में चलता है. दोनों घराने के करीबी युवक व हथियार बंद गार्ड इसमें सवार रहते हैं.
हर्ष को कोलकाता छोड़ लौट रही थी स्कॉर्पियो
रघुकुल से जुड़े लोगों का कहना है कि डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह के भाई हर्ष सिंह को छोड़ने के लिए बॉडीगार्ड व काफिला कोलकाता एयरपोर्ट गया था. एयरपोर्ट से लौटते समय गार्ड ने टॉल प्लाजा पर मारपीट की. परिवार का कोई सदस्य वाहन में नहीं था. धनबाद में भी काफिले में शामिल वाहनों में सवार लोग आगे के वाहन चालकों से भिड़ते रहते हैं. पुलिस वाले व निजी बॉडीगार्ड गाली-गलौज कर काफिला आगे निकाल ले जाते हैं.

Next Article

Exit mobile version