-टुंडी : गिरिडीह सीमा में प्रवेश किया हाथियों का दल

-टुंडी : गिरिडीह सीमा में प्रवेश किया हाथियों का दलटुंडी. एक माह से हाथियों के पीछे लगा वन विभाग ने शुक्रवार की तड़के हाथियों को पश्चिमी टुंडी के गुलियाडीह के पास बराकर नदी पार कराकर गिरिडीह सीमा में भेजने में सफल रहा. इसके पहले भी एक बार हाथी बराकर नदी पार गये थे, लेकिन दूसरे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2017 12:00 AM

-टुंडी : गिरिडीह सीमा में प्रवेश किया हाथियों का दलटुंडी. एक माह से हाथियों के पीछे लगा वन विभाग ने शुक्रवार की तड़के हाथियों को पश्चिमी टुंडी के गुलियाडीह के पास बराकर नदी पार कराकर गिरिडीह सीमा में भेजने में सफल रहा. इसके पहले भी एक बार हाथी बराकर नदी पार गये थे, लेकिन दूसरे ही दिन झुंड वापस लौट गया था. जाने के क्रम में भलगढ़ा के पास गेहूं की फसल को नष्ट कर दिया. वनरक्षी सुल्तान अंसारी ने बताया कि झुंड में 19 बड़े व चार बच्चे थे.

Next Article

Exit mobile version