पुटकी में करंट लगने से 10वीं की छात्रा की मौत
पुटकी 10 नंबर खटाल निवासी बिंदेश्वर यादव उर्फ बिट्ठल यादव की पुत्री निशा कुमारी ( 15 ) मौत रविवार शाम करीब साढ़े छह बजे करंट लगने से हो गयी. बिट्ठल यादव ने बताया कि खपड़ैल मकान में बाल्टी में रखे पनीर को उतारने के क्रम में उनकी बेटी करंट की चपेट में आ गयी.
पुटकी.
पुटकी 10 नंबर खटाल निवासी बिंदेश्वर यादव उर्फ बिट्ठल यादव की पुत्री निशा कुमारी ( 15 ) मौत रविवार शाम करीब साढ़े छह बजे करंट लगने से हो गयी. बिट्ठल यादव ने बताया कि खपड़ैल मकान में बाल्टी में रखे पनीर को उतारने के क्रम में उनकी बेटी करंट की चपेट में आ गयी. बाल्टी जिस लोहे के एंगल में टंगी थी, उसमे करंट प्रवाहित हो रही थी. घटना के समय आंगन में ग्राहक दूध लेने आये थे. एक ग्राहक के पनीर मांगने पर निशा पनीर का बाल्टी नीचे उतार रही थी. इस क्रम में वह बाल्टी से चिपकी रह गयी. उसे किसी तरह करंट से अलग कर आनन फानन में परिजन एसएनएमएमसीएच ले गये. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. निशा पुटकी हाई स्कूल में 10वीं की छात्रा थी. गौरतलब है कि सात साल पूर्व में मृतका का भाई 17 वर्षीय रोहित कुमार यादव की मौत भी वज्रपात की चपेट में आने से हो गयी थी.
किशोर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या: धनबाद.
धनसार थाना क्षेत्र के न्यू हरि नारायण कॉलोनी निवासी विजय कुमार चौरसिया के नाबालिग पुत्र शुभम ने रविवार को फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. स्थानीय लोगों का कहना है कि उक्त किशोर मानसिक रूप से बीमार था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है