Dhanbad News : कॉमर्शियल कोल माइनिंग : झारखंड की 110.19 वर्ग किलोमीटर भूमि की हुई नीलामी
वाणिज्यिक कोयला खनन के लिए आठ राज्यों की 911.36 वर्ग किलोमीटर भूमि हुई नीलाम, अबतक आठ राज्यों में स्थित 96 कोल ब्लॉक्स की की गयी नीलामी, झारखंड की 26 कोल ब्लॉक्स की हो चुकी है नीलाम
कोयला मंत्रालय द्वारा वाणिज्यिक कोयला खनन योजना (कॉमर्शियल कोल माइनिंग) के तहत अब तक 911.36 वर्ग किलोमीटर भूमि नीलामी के माध्यम से आवंटित की गयी है. यह जानकारी संसद में कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी ने दी है. उन्होंने बताया कि अबतक आठ राज्यों में स्थित 96 कोल ब्लॉक्स की नीलामी वाणिज्यिक कोयला खनन योजना के तहत की गयी है. कोल ब्लॉक्स प्राप्त करने वालों में निजी व सरकारी दोनों कंपनियां शामिल हैं. 96 कोल ब्लॉक्स के लिए 911.36 वर्ग किलोमीटर की भूमि नीलाम की गयी है. सिर्फ झारखंड की बात करें, तो 26 कोल ब्लॉक्स के लिए 110.19 वर्ग किलोमीटर की भूमि नीलाम की गयी है.
नीलाम कोल ब्लॉक व भूमि
राज्य कोल ब्लॉक्स क्षेत्रफल
झारखंड 26 110.19प. बंगाल 03 43.18ओड़िशा 18 156.83छत्तीसगढ़ 14 206.98
मध्यप्रदेश 23 286.32महाराष्ट्र 09 104.08असम 02 2.86अरुणाचल प्रदेश 01 0.92कुल 96 911.36( क्षेत्रफल वर्ग किलोमीटर में )
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है