23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोर्ट रोड में लगा जाम तो प्रशासन ने फुटपाथ दुकानदारों को हटाया, तीन दर्जन बाइक जब्त

धनबाद: कोर्ट रोड में सोमवार को जिला प्रशासन और ट्रैफिक पुलिस ने संयुक्त रूप से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. एसडीएम अनन्य मित्तल और ट्रैफिक डीएसपी अशोक तिर्की मौजूद थे. दिन के एक बजे से लेकर अपराह्न साढ़े चार बजे तक चले इस अभियान के दौरान जिला प्रशासन ने कोर्ट रोड से करीब दो दर्जन फुटपाथ […]

धनबाद: कोर्ट रोड में सोमवार को जिला प्रशासन और ट्रैफिक पुलिस ने संयुक्त रूप से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. एसडीएम अनन्य मित्तल और ट्रैफिक डीएसपी अशोक तिर्की मौजूद थे. दिन के एक बजे से लेकर अपराह्न साढ़े चार बजे तक चले इस अभियान के दौरान जिला प्रशासन ने कोर्ट रोड से करीब दो दर्जन फुटपाथ दुकानदारों को हटा दिया. गुमटियों को तोड़-फोड़ कर हटाने के बाद प्रशासन ने नगर निगम से गाड़ी मंगवा कर गुमटियों के समान भी थाना को सुपुर्द कर दिया.

स्थायी दुकानदारों के कुछ हिस्से जो सड़क पर थे उन्हें भी तोड़ कर हटाया गया. एक पान गुमटी वाले के सामने रखे दो फ्रिज भी जब्त कर लिए गये. स्थायी चाय दुकानदार का चूल्हा तोड़ दिया गया. उन्हें दोबारा वहां दुकान नहीं लगाने के लिए चेतावनी दी गयी. इस दौरान सड़क पर खड़ी करीब तीन दर्जन बाइक यातायात थाना को सौंप दी गयी.

क्या है मामला : प्रधान डाक घर में ग्रामीण डाक सेवक (जीडीएस) के 1236 पदों पर बहाली के लिए सोमवार को भी अभ्यर्थियों की भीड़ लगी थी. फॉर्म जमा करने और रसीद कटाने के लिए यद्यपि विभाग ने स्पेशल काउंटर खोले थे. पर भीड़ लगातार बनी थी. अभ्यर्थियों की बाइक सड़क किनारे खड़ी थी. इस सबसे कोर्ट रोड में जाम लग गया. इसके बाद प्रशासन ने अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू कर दिया. अफरा-तफरी मच गयी.
कई वाहनों पर नोटिस चिपकाया
जाम से परेशान प्रशासन ने सड़क के किनारे खड़े आधा दर्जन चार पहिया वाहनों पर नो पार्किंग में गाड़ी खड़ी करने वाला नोटिस चिपकाया. धनबाद पोस्ट ऑफिस में नौकरी की बहाली का फार्म भरने आये अभ्यर्थियों को भी फटकार लगायी. अत्याधिक भीड़ के कारण अभ्यर्थी पोस्ट ऑफिस के अंदर से एसएसपी ऑफिस तक कतार लगा कर खड़े थे. इससे सड़क जाम की स्थिति बनी हुई थी.
गुस्से में बाइक की बैक लाइट तोड़ी
अतिक्रमण हटाने के दौरान प्रशासन ने दोपहिया वाहनों पर भी गुस्सा निकाला. करीब 15 से 16 बाइक की बैक लाइट पुलिस ने डंडे से मार कर तोड़ दी. पोस्ट ऑफिस में फार्म बिकने के कारण सोमवार को कोर्ट मोड़ में अभ्यर्थियों की भीड़ ज्यादा थी. इस कारण वह अपनी बाइक सड़क पर खड़ी की थी. अभ्यर्थियों ने बताया कि ज्यादा गाड़ियां उन्हीं की जब्त की गयी और बैक लाइट भी तोड़ी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें