विधायक संजीव के वकील पर हमला
धनबाद: जेल में बंद झरिया विधायक संजीव सिंह के वकील मो जावेद उर्फ शाहिद अली पर सोमवार की शाम झरिया-धनबाद मुख्य मार्ग पर बसेरा कॉम्प्लेक्स के सामने हमला किया गया. जावेद बच गये, लेकिन कार के पीछे का शीशा टूट गया है. घटना के बाद जावेद भागकर सीधे धनसार थाना पहुंचे. धनसार पुलिस ने घटनास्थल […]
धनबाद: जेल में बंद झरिया विधायक संजीव सिंह के वकील मो जावेद उर्फ शाहिद अली पर सोमवार की शाम झरिया-धनबाद मुख्य मार्ग पर बसेरा कॉम्प्लेक्स के सामने हमला किया गया. जावेद बच गये, लेकिन कार के पीछे का शीशा टूट गया है. घटना के बाद जावेद भागकर सीधे धनसार थाना पहुंचे. धनसार पुलिस ने घटनास्थल को बैंक मोड़ थाना क्षेत्र का बताया और वहीं शिकायत करने के लिए कहा. अधिवक्ता अपनी कार (जेएच-10वाइ-3380) से बैंक मोड़ थाना पहुंचे.
थाना प्रभारी शमीम अहमद खान को मामले की जानकारी दी. बताया कि सफेद रंग की स्कॉर्पियो व एक बाइक सवार ने अोवरटेक कर घटना को अंजाम दिया है. दोनों गाली-गलौज कर धमकी दे रहे थे. वह वाहन का नंबर नहीं देख सके हैं. अधिवक्ता ने कहा कि पीछे से गोली चलने जैसी आवाज भी हुई है. पीछे का शीशा टूट गया है. भयवश वह सीधे भाग कर धनसार थाना चले गये. पुलिस ने गाड़ी की छानबीन की तो गोली नहीं मिली. पुलिस की ओर से कहा गया कि पत्थर से शीशा फूटा है. बैंक मोड़ थानेदार खुद अधिवक्ता को लेकर मौके पर पहुंचे. वहां कार के शीशे का टुकड़ा गिरा हुआ था.
सरेशाम की घटना : झरिया ऊपर कुल्ही निवासी जावेद अपने सहयोगी मो इरफान के साथ करीब 5:40 बजे धनबाद कोर्ट से अपनी कार से घर लौट रहे थे. कार खुद अधिवक्ता चला रहे थे. अधिवक्ता पर हमले की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में विधायक समर्थक धनसार व बैंक मोड़ थाना पहुंचे. जमसं के गया सिंह, अब्दुल करीम अंसारी समेत अधिवक्ता के दर्जनों परिचित थाना पहुंचे हुए थे. अधिवक्ता की शिकायत पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है. बैंक मोड़ थानेदार शमीम अहमद खान का कहना है कि मामला ओवरटेक को लेकर विवाद का है. इसी विवाद में किसी ने कार पर पत्थर मार दिया है. गोली चलने की बात बेबुनियाद है.