समिति की तरफ से प्रत्येक जोड़े को घर बसाने के लिए सामान भी उपहार के तौर पर दिये जायेंगे. दस हजार बारात व सरात के लिए लजीज भोजन की व्यवस्था की जा रही है. प्रदूषण संरक्षण के लिए इस बार बरात ई-रिक्शा पर निकलेगी.
61 ई-रिक्शा पर दूल्हे के साथ बराती होंगे जो हीरापुर हटिया, रणधीर वर्मा चौक, कला भवन होते हुए गोल्फ ग्राउंड पहुंचेंगे. बैठक में मंजीत सिंह, द्वारिका तिवारी, भरत जी भगत, सुरेंद्र अरोड़ा, सुशील श्रीवास्तव, संजय कुमार, गणेश शर्मा, विभूति सिंह, बबलू तिवारी, ओम प्रकाश, अशोक पंडित, दिलीप विग, सोना दा आदि मौजूद थे.