17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धनबाद पॉलिटेक्निक: 760 विद्यार्थियों को मिला जॉब ऑफर

राजकीय पॉलिटेक्निक धनबाद में गुरुवार को आयोजित राज्य स्तरीय प्लेसमेंट ड्राइव (रोजगार मेला) में 11 कंपनियों ने 760 इंजीनियरिंग व डिप्लोमा इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों को जॉब ऑफर किया है. हालांकि सभी 33 कंपनियां आतीं तो हजारों विद्यार्थियों को रोजगार मिलता. धनबाद : रोजगार मेला में डिप्लोमा के कुल 1514 स्टूडेंट्स तथा इंजीनियरिंग के कुल 528 […]

राजकीय पॉलिटेक्निक धनबाद में गुरुवार को आयोजित राज्य स्तरीय प्लेसमेंट ड्राइव (रोजगार मेला) में 11 कंपनियों ने 760 इंजीनियरिंग व डिप्लोमा इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों को जॉब ऑफर किया है. हालांकि सभी 33 कंपनियां आतीं तो हजारों विद्यार्थियों को रोजगार मिलता.
धनबाद : रोजगार मेला में डिप्लोमा के कुल 1514 स्टूडेंट्स तथा इंजीनियरिंग के कुल 528 अभ्यर्थी शामिल हुए. इसमें डिप्लोमा अभियंत्रण के 350 तथा अभियंत्रण के डिप्लोमा अभियंत्रण के 410 स्टूडेंट्स यानी कुल 760 को जॉब ऑफर मिला. इसके पूर्व मेला का उद्घाटन डिप्टी डॉयरेक्टर (टेक्निकल) स्नेह कुमार, रूसा के उपनिदेशक सह नोडल ऑफिसर डॉ. शंभु दयाल ने किया. मौके पर विभाग के असिस्टेंट डायरेक्टर(टेक्निकल) प्रियरंजन सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे. शुरुआत प्रोजेक्ट मॉनीटरिंग यूनिट कर्ण, निधि जायसवाल अनन्या सिंह ने हेल्प डेस्क की मॉनीटरिंग कर की.
कौन-कौन थे शामिल : बीआइटी सिंदरी से निदेशक आैर बीबीएमकेयू के कुलपति डॉ.डीके सिंह के प्रतिनिधि के रूप में आइटी ब्रांच के प्रो. राजीव रंजन, प्राचार्य प्रो. बीपी सिन्हा, जीपी निरसा के प्राचार्य प्रो. केके सिन्हा, केके पॉलिटेक्निक के प्राचार्य राहुल कुमार तथा प्रीतम कुमार सहित तमाम संस्थानों के प्लेसमेंट ऑफिसर्स ने इसमें सहभागिता दी. जबकि को-ऑर्डिनेटर थे जीपी धनबाद के प्लेसमेंट ऑफिसर प्रो. एसएन राय.
क्या थी व्यवस्था : प्लेसमेंट ड्राइव के लिए दो हेल्प डेस्क सहित आठ काउंटर लगाये गये थे. एचआर के हेल्प में होस्ट टीम के स्टूडेंट्स को लगाया गया था. तमाम स्टूडेंट्स के लिए नाश्ता व खाना की व्यवस्था थी.
रोजगार मेला में आयीं कंपनियां व उनके पैकेज
एजिश लिमिटेड : डिप्लोमा/ इंजीनियरिंग के लिए 10,000 रुपये प्रति माह पर पीएनए के लिए सबसे अधिक 200 स्टूडेंट्स का चयन किया
भिलवारा टेक्नोसोल्यूशन प्रा.लि. : टेक्निकल में बी टेक में इसीइ /इइ/ सीएसइ/ आइटी ब्रांच के लिए 100 स्टूडेंट्स का चयन नोएडा के लिए किया.
सी कोर टेक्नो सोलूशन प्रा. लि. : टेक्निकल में डिप्लोमा/ इंजीनियरिंग के लिए 25 हजार रुपये प्रतिमाह पर 50 स्टूडेंट्स का लखनऊ के लिए चयन किया.
एज टेलकम टेक्निकल : डिप्लोमा/ इंजीनियरिंग के लिए 10-13 हजार प्रति माह के पैकेज पर लुधियाना के लिए 30 स्टूडेंट्स का चयन किया.
मैग्नस इंटरनेशनल लिमिटेड : टेक्निकल में डिप्लोमा/ इंजीनियरिंग हेतु 9.5 हजार प्रति माह के पैकेज पर 30 स्टूडेंट्स का चयन किया.
मारुति : डिप्लोमा/ बी टेक के लिए प्रेरणा ग्रुप ने टेक्निकल में डिप्लोमा/ इंजीनियरिंग के लिए 8.5 हजार प्रति माह के पैकेज पर झारखंड / बिहार के लिए 20 स्टूडेंट्स का चयन किया
प्रेरणा ग्रुप ने टेक्निकल : डिप्लोमा/ बी टेक के लिए प्रेरणा ग्रुप ने टेक्निकल में डिप्लोमा/ इंजीनियरिंग हेतु 9500 से 10 हजार प्रतिमाह के पैकेज पर चयन.
एसबीआइ कार्ड : डिप्लोमा/ बी टेक के लिए 15-18 हजार रुपये प्रतिमाह के पैकेज पर चयन किया.
स्पेशियल जियोटेक प्रा. लि. : टेक्निकल में डिप्लोमा/ बी टेक के लिए 10-13 हजार प्रतिमाह के पैकेज पर चयन किया.
स्वाति मैनेजमेंट सर्विस प्रा. लि. : टेक्निकल में डिप्लोमा/ बी टेक के लिए 10र हजार प्रतिमाह के पैकेज पर भारत के किसी भी क्षेत्र के लिए चयन किया.
टीम लीज : टेक्निकल में डिप्लोमा/ बी टेक के लिए 9500- 11 हजार प्रतिमाह के पैकेज पर नोएडा के लिए चयन किया.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel