अभिजीत, वैभव व मनोज को शो-कॉज
धनबाद: झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष डाॅ अजय कुमार के स्वागत में बुधवार को विभिन्न जगहों पर फोटो खिंचवाने को ले धक्का-मुक्की और आपसी विवाद को पार्टी ने गंभीरता से लिया है. इस सिलसिले में अखबारों में प्रकाशित खबरों की कटिंग प्रदेश अध्यक्ष ही नहीं प्रभारी आरपीएन सिंह तक भेजी गयी है. धनबाद में हंगामा को अनुशासनहीनता […]
धनबाद: झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष डाॅ अजय कुमार के स्वागत में बुधवार को विभिन्न जगहों पर फोटो खिंचवाने को ले धक्का-मुक्की और आपसी विवाद को पार्टी ने गंभीरता से लिया है. इस सिलसिले में अखबारों में प्रकाशित खबरों की कटिंग प्रदेश अध्यक्ष ही नहीं प्रभारी आरपीएन सिंह तक भेजी गयी है. धनबाद में हंगामा को अनुशासनहीनता मानते हुए प्रदेश अध्यक्ष डाॅ अजय कुमार के निर्देश पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह ने तीन नेताओं को शो कॉज किया है.
ये हैं प्रदेश युवक कांग्रेस के उपाध्यक्ष अभिजीत राज, धनबाद नगर कांग्रेस अध्यक्ष वैभव सिन्हा व पार्टी नेता मनोज सिंह. तीनों से प्रदेश अध्यक्ष की मौजूदगी में धक्का-मुक्की करने व अनुशासन तोड़ने के आरोप में जबाव मांगा गया है. प्रदेश अध्यक्ष की सख्ती से जिला कांग्रेस में हड़कंप है. नोटिस को ले दिनभर धनबाद से रांची व दिल्ली तक लॉबिंग चलती रही. अंतत: तीन लोगों को नोटिस जारी करने का फैसला किया गया. प्रदेश अध्यक्ष ने जिला अध्यक्ष को अपने स्तर से नोटिस जारी करने का निर्देश दिया.
नेताओं के बॉडीगार्ड से रोष
प्रदेश अध्यक्ष डाॅ अजय कुमार ने कहा कि कांग्रेस के स्थानीय नेताओं की बॉडीगार्ड प्रवृति से कार्यकर्ताओं में काफी आक्रोश था. धनबाद नगर कांग्रेस अध्यक्ष वैभव सिन्हा के निजी अंगरक्षक कार्यक्रम के दौरान चारों ओर से घेरे रहते थे. नेताओं को बॉडीगार्ड रोकते रहते थे. अभिषेक सिंह उर्फ गुड्डू सिंह के सरकारी व निजी बॉडीगार्ड को लेकर भी स्थानीय नेताओं में रोष है.