कार्मिक दर्शन को पहुंचे रेल अधिकारी

धनबाद : धनबाद मंडल के बरकाकाना में कार्मिक दिशा (मानव संसाधन की संतुष्टि हेतु डिजिटल पहल) कार्यक्रम का उद्घाटन गुरुवार को डीआरएम मनोज कृष्ण अखौरी व सीनियर डीपीओ उज्ज्वल आनंद ने किया. इस दौरान रेल अधिकारी स्वयं कर्मचारियों के पास पहुंचे और उनकी समस्याओं का निदान किया. कार्मिक दर्शन शिविर का आयोजन डिजिटल तरीके से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2017 8:22 AM
धनबाद : धनबाद मंडल के बरकाकाना में कार्मिक दिशा (मानव संसाधन की संतुष्टि हेतु डिजिटल पहल) कार्यक्रम का उद्घाटन गुरुवार को डीआरएम मनोज कृष्ण अखौरी व सीनियर डीपीओ उज्ज्वल आनंद ने किया. इस दौरान रेल अधिकारी स्वयं कर्मचारियों के पास पहुंचे और उनकी समस्याओं का निदान किया. कार्मिक दर्शन शिविर का आयोजन डिजिटल तरीके से किया गया.

इस अवसर पर कर्मचारियों ने अपनी सेवा पुस्तिका देखी. पूरे दिन चले इस कार्यक्रम में लगभग 1000 कर्मचारियों से संपर्क कर उनके परिवाद प्राप्त किए गये और उनसे आवश्यक सूचनाएं एकत्र की गयीं.

कर्मचारियों को कार्मिक दिशा एप के उपयोग के लिए यूजर आइडी व पासवर्ड दिया गया. उन्हें एप का उपयोग समझाया गया. कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए 14 अलग-अलग बूथ बनाये गये थे. स्वास्थ्य शिविर भी लगाया गया. संरक्षा के प्रति कर्मचारियों को जागरूक करने के लिए उनकी काउंसेलिंग की गयी. कार्यक्रम के दौरान कर्मचारी हित निधि से लगभग 38 कर्मचारियों में 470000 रुपये बांटे गये. कार्यक्रम में डीआरएम मनोज कृष्ण अखौरी, वरीय मंडल कार्मिक अधिकारी उज्ज्वल आनंद, वरीय मंडल वित्त प्रबंधक कुमार उदय, वरीय मंडल परिचालन प्रबंधक (योजना) राकेश रोशन, सीएमएस बीके सिंह, वरीय मंडल विद्युत अभियंता (परिचालन) भारद्वाज चौधरी, वरीय मंडल अभियंता (समन्वय) संजय कुमार झा आदि थे.

Next Article

Exit mobile version