तत्काल आरक्षण पर भी मिलेगी रियायत

धनबाद. ट्रेन की खाली सीटों को आरक्षित कराने पर अब यात्रियों को कम किराया देना होगा. इसे लेकर रेलवे बोर्ड ने आदेश जारी कर दिया है. इसमें राजधानी, दुरंतो, शताब्दी समेत सभी ट्रेनों में खाली सीट पर रिजर्वेशन करवाने पर 10 प्रतिशत की रियायत दी गयी है. फ्लेक्सि फेयर वाली ट्रेनों में भी यह सुविधा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2017 8:22 AM
धनबाद. ट्रेन की खाली सीटों को आरक्षित कराने पर अब यात्रियों को कम किराया देना होगा. इसे लेकर रेलवे बोर्ड ने आदेश जारी कर दिया है. इसमें राजधानी, दुरंतो, शताब्दी समेत सभी ट्रेनों में खाली सीट पर रिजर्वेशन करवाने पर 10 प्रतिशत की रियायत दी गयी है. फ्लेक्सि फेयर वाली ट्रेनों में भी यह सुविधा दी गयी है.

चार्ट बनने के बाद मिलेगी रियायत : रेलवे बोर्ड ने अपने आदेश में बताया है कि सभी ट्रेनों में रियायत लागू की गयी है. इसमें शर्त रखी गयी है कि रियायत तभी मिलेगी जब ट्रेन का फाइनल रिजर्वेशन चार्ट बन जायेगा और उसके बाद सीटें खाली बची हों. तब यदि यात्री आरक्षित टिकट लेते हैं तो उन्हें बेसिक किराये पर 10 प्रतिशत छूट मिलेगी, जबकि कुल किराये पर छूट नहीं दी गयी है. वहीं रेलवे बोर्ड ने सभी सीसीएम को हर 15 दिन में इसका रिव्यू करने को कहा है. यदि सब ठीक रहा तो छूट प्रतिशत को 30 प्रतिशत तक बढ़ाया जा सकता है.
आज लेट आयेगी राजधानी एक्सप्रेस
धनबाद. उत्तर भारत में कोहरे के कारण धनबाद आने वाली आधा दर्जन से ज्यादा ट्रेनों की रफ्तार कम गयी है. इस कारण शुक्रवार को धनबाद आने वाली कई गाड़ियां लेट से आयेंगी. इसमें 12260 सियालदह दूरंतो एक्स नयी दिल्ली से 1.20 घंटा लेट 21.00 बजे खुली, 12302 कोलकाता राजधानी नयी दिल्ली से 2.15 घंटा लेट 19.10 में खुली, 12314 सियालदह राजधानी नयी दिल्ली से 2.55 घंटा लेट 19.20 बजे खुली, 12372 जैसलमेर हावड़ा एक्स जैसलमेर से 4 घंटा लेट 05.10 बजे खुली, 12942 पारसनाथ एक्सप्रेस आसनसोल से 1.40 घंटा लेट 21.30 में खुली, 12987 सियालदह अजमेर एक्स सियालदह से 2.05 घंटा लेट देर रात 01.00 बजे खुली, 13152 जम्मू-तवी एक्स से जम्मू स्टेशन से 3.05 घंटा लेट 22.00 बजे खुली.

Next Article

Exit mobile version