टाइगर फोर्स समर्थकों को पुलिस ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, जमकर बरसायीं लाठियां

सुदामडीह: डीप माइंस स्थित मजदूर चौक पर बीते चार दिनों से धरना दे रहे चासनाला कांड्रा के ग्रामीणों पर गुरुवार को पुलिस ने जमकर लाठियां बरसायीं. यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन व टाइगर फोर्स समर्थित ग्रामीणों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया. ये लोग सेल कोलियरी डिवीजन के चासनाला वेस्ट क्वायरी ओसीपी में काम कर रही डेको […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2017 8:36 AM
सुदामडीह: डीप माइंस स्थित मजदूर चौक पर बीते चार दिनों से धरना दे रहे चासनाला कांड्रा के ग्रामीणों पर गुरुवार को पुलिस ने जमकर लाठियां बरसायीं. यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन व टाइगर फोर्स समर्थित ग्रामीणों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया. ये लोग सेल कोलियरी डिवीजन के चासनाला वेस्ट क्वायरी ओसीपी में काम कर रही डेको कंपनी में रोजगार देने व हटाये गये 17 मजदूरों को काम पर रखने की मांग कर रहे थे. इससे पहले आज आंदोलन समाप्त कराने पहुंचे एसडीओ व अन्य अधिकारियों से ग्रामीणों की तीखी नोकझोंक हो गयी. जब सेल प्रबंधन व जिला प्रशासन ने अांदोलनकारियों को हटाने का प्रयास किया, तो उनसे झड़प हो गयी. इसके बाद पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए ग्रामीणों को खदेड़-खदेड़ कर पीटा.

मजदूर चौक पर अफरातफरी का माहौल उत्पन्न कायम हो गया. समर्थक अपनी बाइक व सामान छोड़ भागे. लाठीचार्ज में लगभग आधा दर्जन समर्थकों को चोटें आयीं. पुलिस ने धरना स्थल पर लगे बैनर को फाड़ दिया. टेंट, माइक, कुर्सी, तिरपाल, बांस, वाहन, हॉकी स्टिक आदि जब्त कर पाथरडीह थाना ले आयी. ग्रामीणों के नेता संजू महतो को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Next Article

Exit mobile version