जगत महतो ने केक काट मनाया जन्मदिन

धनबाद : पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के 93वें जन्म दिवस पर भाजपा नेता जगत महतो ने अपने निवास में बच्चों के साथ केक काटकर उनका जन्मदिन मनाया. इस अवसर पर अखिलेश झा, प्रणव, दीपक, अष्टम, अजीत, कृष्णा, चंदन, बैद्यनाथ गोप, शंकर सिंह, चिरंजीत, संदीप आदि मौजूद थे. असाध्य रोगियों को कराया भोजन बरवाअड्डा. भारतीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2017 5:40 AM

धनबाद : पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के 93वें जन्म दिवस पर भाजपा नेता जगत महतो ने अपने निवास में बच्चों के साथ केक काटकर उनका जन्मदिन मनाया. इस अवसर पर अखिलेश झा, प्रणव, दीपक, अष्टम, अजीत, कृष्णा, चंदन, बैद्यनाथ गोप, शंकर सिंह, चिरंजीत, संदीप आदि मौजूद थे.

असाध्य रोगियों को कराया भोजन
बरवाअड्डा. भारतीय जनता पार्टी धनबाद जिला की ओर से निर्मला कुष्ठ अस्पताल में असाध्य रोगियों को भोजन कराया गया. नेतृत्व भाजपा के पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक मुकेश पांडेय ने किया. मौके पर अमरेंद्र सिंह, रणविजय सिंह, किशन महाराज, रतिरंजन गिरी, अमृत दास, दिनेश मंडल, बमबम साव, महेश महतो, नरेंद्र त्रिवेदी, लक्ष्मण पासवान, नीलू झा, आशुतोष पांडेय, प्रमोद सिंह, अनूप सिंह, नागेंद्र सिंह, गिरधारी, बबलू, शंकर समेत दर्जनों कार्यकर्ता थे.
वहीं भाजपा पश्चिमी मंडल के अध्यक्ष रतिरंजन गिरि के नेतृत्व में नगरकियारी पंचायत भवन में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनायी गयी. मौके पर मुखिया श्यामल चक्रवर्ती, पूर्व मुखिया महावीर महतो, दुलाल बाउरी, किशन महाराज, माधव लायक, संजीत तुरी, शिशिर मंडल, अनंत दत्ता, राजाराम गोस्वमी, हीरेन चंद्र मंडल समेत दर्जनों भाजपा समर्थक थे.
टाइगर फोर्स ने बांटे कंबल : पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहार वाजपेयी के जन्मदिन पर सोमवार को टाइगर फोर्स के जिलाध्यक्ष धर्मजीत सिंह ने पंडुकी स्थित फोर्स के कार्यालय में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया.

Next Article

Exit mobile version