पहले रंजय, फिर नीरज की हत्या से दहला था धनबाद

कोयलांचल के लिए मिश्रित रहा वर्ष 2017 धनबाद : पहले झरिया विधायक संजीव सिंह के खासमखास रंजय सिंह और उसके लगभग तीन महीने बाद पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह समेत चार लोगों की हत्या ने न केवल कोयलांचल, बल्कि पूरे झारखंड को हिला दिया था. रंजय की हत्या से जहां सिंह मैंशन को बड़ा झटका […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2017 5:42 AM

कोयलांचल के लिए मिश्रित रहा वर्ष 2017

धनबाद : पहले झरिया विधायक संजीव सिंह के खासमखास रंजय सिंह और उसके लगभग तीन महीने बाद पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह समेत चार लोगों की हत्या ने न केवल कोयलांचल, बल्कि पूरे झारखंड को हिला दिया था. रंजय की हत्या से जहां सिंह मैंशन को बड़ा झटका लगा, वहीं लोकप्रियता के शिखर पर पहुंचे नीरज की हत्या ने राजनीति के क्षेत्र में एक बेहतर संभावना का अंत कर दिया. वर्ष 2017 में कोयलांचल में कई लोमहर्षक घटनाएं हुई. 29 जनवरी की शाम शहर के भीड़-भाड़ वाले इलाके बिग बाजार के समीप झरिया के विधायक संजीव सिंह के खासमखास रंजय सिंह की गोली मार कर हत्या कर दी गयी.
लगभग एक वर्ष बीतने को है. लेकिन धनबाद पुलिस आज तक यह पता नहीं कर पायी कि रंजय सिंह की हत्या किसने की और क्यों की? इस कांड में डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह के मौसेरे भाई हर्ष सिंह से पुलिस ने जरूर पूछताछ की. हर्ष से जुड़े नंद किशोर सिंह उर्फ रुना सिंह उर्फ बबलू सिंह उर्फ मामा को इस कांड का नामजद अभियुक्त बनाया गया.
लेकिन पुलिस को अब तक मामा का कोई सुराग नहीं मिल पाया है.
बिनोद बिहारी महतो विवि बना : कोयलांचल यूनिवर्सिटी के लिए तीन दशक से चल रहा आंदोलन इसी वर्ष अंजाम तक पहुंचा. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने 13 नवंबर 2017 को यहां नये यूनिवर्सिटी भवन की आधारशिला रखी. वीसी की भी नियुक्ति हो चुकी है. बीआइटी सिंदरी में राज्य का पहला सेंटर ऑफ एक्सलेंस खुला. आइआइटी आइएसएम के लिए मैथन में 250 एकड़ जमीन चिह्नित की गयी. अगले वर्ष आइएसएम के सेकेंड सेंटर का शिलान्यास होने की संभावना है.
फैशन के क्षेत्र में बजा डंका : वर्ष 2017 में कोयलांचल की आधी आबादी ने भी अपना जलवा दिखाया. मैथन की निधि जायसवाल मिसेस इंडिया प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंची. उन्हें मिसेस इंडिया फोटोजेनिक चुना गया. धनबाद की बेटी वामिका निधि फेमिना मिस इंडिया के फाइनल राउंड में पहुंची. झारखंड से इस प्रतियोगिता के फाइनल राउंड में पहुंचने वाली वह एकलौती प्रतिभागी थी.
होली के बाद खेली गयी खून की होली
होली के तुरंत बाद कोयलांचल में शूटरों ने खून की होली खेली. 21 मार्च की शाम स्टील गेट के समीप शार्प शूटरों ने पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह को गोलियों से छलनी कर दिया. उनके साथ उनके पीएस अशोक यादव, निजी बॉडीगार्ड मुन्ना तिवारी, ड्राइवर घोलटू महतो को भी मौत के घाट उतार दिया गया. एक साथ चार लोगों की हत्या ने धनबाद ही नहीं बल्कि पूरे झारखंड को हिला दिया. झारखंड सरकार ने मामले की जांच के लिए एडीजी अजय सिंह के नेतृृत्व में स्पेशल जांच टीम गठित की. हत्या का आरोप दिवंगत नेता के चचेरे भाई-सह-झरिया के विधायक संजीव सिंह पर लगा. विधायक इस मामले में फिलहाल रांची जेल में बंद हैं. पहली बार कोयलांचल में किसी हत्याकांड को अंजाम देने वाले शूटरों का भी खुलासा हुआ. यूपी के चार शॉर्प शूटरों की गिरफ्तारी हुई. सभी शूटर फिलहाल जेल में ही हैं.

Next Article

Exit mobile version