10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गया रेल पुल का बैरियर टूटा छह घंटे तक शहर अस्त-व्यस्त

परेशानी. बैंक मोड़ से बिरसा मुंडा चौक तक जाम में रेंगती रहीं गाड़ियां वैकल्पिक मार्ग के तौर पर बरमसिया होते हुए गये लोग, उधर भी लगा जाम धनबाद : गया रेल पुल से पहले लगे बैरियर का ऊपरी हिस्सा सोमवार की अहले सुबह किसी अज्ञात वाहन के धक्के से टूट कर झूल गया. इस कारण […]

परेशानी. बैंक मोड़ से बिरसा मुंडा चौक तक जाम में रेंगती रहीं गाड़ियां

वैकल्पिक मार्ग के तौर पर बरमसिया होते हुए गये लोग, उधर भी लगा जाम
धनबाद : गया रेल पुल से पहले लगे बैरियर का ऊपरी हिस्सा सोमवार की अहले सुबह किसी अज्ञात वाहन के धक्के से टूट कर झूल गया. इस कारण पूरे शहर में लगभग छह घंटे तक जाम लगा रहा. क्रिसमस की छुट्टी में पिकनिक मनाने निकले लोग बुरी तरह फंस गये. काफी मशक्कत के बाद उन्हें रास्ता मिला या उन्होंने वैकल्पिक मार्ग का सहारा लिया. यह बैरियर रेलवे पुल (ट्रैक) को बचाने के लिए रेल प्रशासन ने लगाया है. इसके टूटने के बाद रेल प्रशासन ने क्रेन की मदद से उस टूटे भाग को हटाने का काम सुबह नौ बजे शुरू किया जो अपराह्न तीन बजे तक चला. इस दौरान लगभग छह घंटे तक जाम की स्थिति रही. रेलवे की ओर से तीन-चार दिनों के अंदर दूसरा बैरियर लगा दिया जायेगा. इसके लिए काम कल से ही शुरू किया जायेगा.
जाम में रेंगती रही गाड़ियां : पूर्वाह्न नौ बजे के लगभग रेल प्रशासन ने टूटे बैरियर को हटाने का काम शुरू किया. इसके लिए क्रेन मंगाये गये. मार्ग अवरुद्ध हो गया. इसके बाद बैंक मोड़ पुल से लेकर बिरसा मुंडा चौक, जेपी चौक (बैंक मोड़), धनसार मोड़ व पुराना बाजार पानी टंकी तक लंबा जाम लग गया. जाम में फंसी गाड़ियां घंटों रेंगती रहीं. यातायात व्यवस्था संभालने में ट्रैफिक पुलिस भी परेशान रही. गया पुल से बैंक मोड़ तक पूरे पुल पर गाड़ियां खड़ी थी. जहां पहले पुल को पार करने में वाहनों को डेढ़-दो मिनट लगते थे वहीं आज लगभग एक घंटा लग रहा था. लंबा जाम के कारण बिरसा मुंडा चौक व जेपी चौक पर भी जाम लगा था. एक तरफ से आने वाली गाड़ियों को ट्रैफिक जवान बैरियर टूटने की जानकारी दे रहे थे. इस कारण कई गाड़ी जो बैंक मोड़ पहुंच चुकी थी वह पुराना बाजार पानी टंकी होते हुए बरमसिया की ओर से चली गयी. इस कारण बरमसिया में भी जाम लग गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें