बीसीसीएल के रिटायर्ड जीएम के आवास में चोरी
सावधान. घर बंद कर बाहर जाने से बचें, क्योंकि ताक में रहते हैं चोर भूली : भूली ओपी क्षेत्र के सिटी स्कूल रोड छठ तालाब के समीप सोमवार की अलसुबह चोरों ने बीसीसीएल के रिटायर्ड जीएम असलम अंसारी के आवास में चोरी की घटना को अंजाम दिया. घर के सभी लोग बाहर गये हुए हैं, […]
सावधान. घर बंद कर बाहर जाने से बचें, क्योंकि ताक में रहते हैं चोर
भूली : भूली ओपी क्षेत्र के सिटी स्कूल रोड छठ तालाब के समीप सोमवार की अलसुबह चोरों ने बीसीसीएल के रिटायर्ड जीएम असलम अंसारी के आवास में चोरी की घटना को अंजाम दिया. घर के सभी लोग बाहर गये हुए हैं, जिसका फायदा चोरों ने उठाया. बीती रात घर में रखवाली के लिए पड़ोस का एक लड़का हेमंत सोया हुआ था, जो सुबह चार बजे उठ कर अपने घर चला गया था.
इसी बीच चोरों ने घर के खिड़की का शीशा काट कर घर के अंदर प्रवेश किया और सभी कमरों के ताले और लॉक काट कर चोरी की. मंगलवार को असलम अंसारी की बहन घर पहुंची और पुलिस को घटना की जानकारी दी. बताया कि घर के मालिक के आने बाद ही चोरी गयी संपत्ति का खुलासा हो पायेगा. फिलहाल घर से लैपटॉप, टैब और कुछ नकदी गायब है.