100 असंगठित मजदूरों को मिला निबंधन कार्ड

भूली : श्रम, नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग की ओर से मंगलवार को भूली ई ब्लाॅक मार्केट के समीप असंगठित मजदूर निबंधन शिविर लगाया गया. मुख्य अतिथि विधायक राज सिन्हा ने कहा कि पांच हजार रुपये मासिक आय तक के मजदूरों के लिए सरकार ने कई महत्वाकांक्षी योजनाएं चला रखी है. इसलिए मजदूरों को यह निबंधन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2017 6:06 AM

भूली : श्रम, नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग की ओर से मंगलवार को भूली ई ब्लाॅक मार्केट के समीप असंगठित मजदूर निबंधन शिविर लगाया गया. मुख्य अतिथि विधायक राज सिन्हा ने कहा कि पांच हजार रुपये मासिक आय तक के मजदूरों के लिए सरकार ने कई महत्वाकांक्षी योजनाएं चला रखी है. इसलिए मजदूरों को यह निबंधन कराना बहुत ही आवश्यक है. उन्होंने कहा कि देश में लगभग 65 वर्ष तक कांग्रेस पार्टी की सरकार रही. गरीबी हटाओ का नारा देकर कांग्रेस पार्टी वोट लेती रही,

लेकिन कभी भी ऐसी योजनाओं को आप तक पहुंचाने का काम नहीं किया. अब वे घरों में कांग्रेस पार्टी का झंडा लगवाने का काम कर रहे हैं. विधायक श्री सिन्हा ने एक सौ असंगठित मजदूरों के बीच निबंधन कार्ड का वितरण किया गया. शिविर में चार सौ नये फॉर्म भी जमा लिये गये. कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष ललन मिश्रा व संचालन महामंत्री मनोज गुप्ता ने किया.

कार्यक्रम में श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग के लक्ष्मण कुमार शर्मा, सत्येंद्र ओझा, सुमन सिंह, मीडिया प्रभारी रवि शंकर, संकट मोचन पांडे, सूरज पासवान, पप्पू शर्मा, श्रीनिवास सिंह, ओमप्रकाश झा, महेश सिंह, कैलाश गुप्ता, कृष्णा झा, विष्णु महेश, ऋषभ राज कश्यप आदि मौजूद थे. अंत में धन्यवाद ज्ञापन महामंत्री बबलू सिंह ने किया.

Next Article

Exit mobile version