धनबाद : पीएमसीएच में सरकार सीसीटीवी व इंटरकॉम पर लाखों रुपये खर्च कर रही है, लेकिन मूलभूत आवश्यकता दवा की आपूर्ति नहीं करा पा रही है. चार माह से अस्पताल में दवा नहीं करने के कारण दूर-दराज से आने वाले ग्रामीणों को बाहर से दवा खरीदनी पड़ रही है. बता दें कि इन दिनों पीएमसीएच में 35 लाख की लागत से इंटरकॉम लगाये जा रहे हैं.
वहीं लगभग 25 लाख रुपये की लागत से सीसीटीवी लगाया जा रहा है. दोनों पर सरकार 60 लाख रुपये खर्च कर रही है. पीएमसीएच प्रबंधन दोनों के पीछे एमसीआइ का निर्देश बता रही है. प्रवक्ता डॉ विकास राणा ने बताया कि दवा क्रय की प्रक्रिया जारी है, जल्द कमी दूर कर दी जायेगी.
