क्वालिटी कोल डिस्पैच पर दें जोर
लक्ष्य से अधिक उत्पादन व डिस्पैच करने का निर्देश क्वालिटी से समझौते पर कार्रवाई की चेतावनी आउटसोर्सिंग कंपनियों को भी उत्पादन व ट्रांसपोर्टिंग बढ़ाने का निर्देश धनबाद : कंपनी के पास कोयला का पर्याप्त स्टॉक होने के बावजूद डिस्पैच कम होना चिंता का विषय है. हमें कंपनी के निगेटिव ग्रोथ को पॉजिटिव करना है. इसके […]
लक्ष्य से अधिक उत्पादन व डिस्पैच करने का निर्देश
क्वालिटी से समझौते पर कार्रवाई की चेतावनी
आउटसोर्सिंग कंपनियों को भी उत्पादन व ट्रांसपोर्टिंग बढ़ाने का निर्देश
धनबाद : कंपनी के पास कोयला का पर्याप्त स्टॉक होने के बावजूद डिस्पैच कम होना चिंता का विषय है. हमें कंपनी के निगेटिव ग्रोथ को पॉजिटिव करना है. इसके लिए उत्पादन के साथ क्वालिटी कोल डिस्पैच पर भी एरिया प्रबंधन जोर दें. उक्त बातें बीसीसीएल के सीएमडी अजय कुमार सिंह ने कही. वह गुरुवार को कोयला भवन स्थित सभागार में सभी एरिया जीएम, ट्रांसपोर्टर व आउटसोर्सिंग प्रबंधकों के साथ संयुक्त बैठक कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि उत्पादन व डिस्पैच में आयी कमी को मासिक प्लान तैयार कर पूरा करें. बैठक में निदेशक (वित्त) केएस राजशेखर, निदेशक तकनीकी (परिचालन) देवल गंगोपाध्याय, निदेशक तकनीकी (योजना व परियोजना) एनके त्रिपाठी, निदेशक (वित्त) केएस राजेशखर के अलावा मुख्यालय व एरिया के सभी महाप्रबंधक, ट्रांसपोर्ट व कई आउटसोर्सिंग कंपनी के संचालक उपस्थित थे.