एसएसपी पहुंचे हीरापुर एसबीआइ, सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

बैंक प्रबंधन को दिये सुरक्षा संबंधी कई निर्देश धनबाद : बोकारो में एसबीआइ बैंक का लॉकर काट कर करोड़ों की संपत्ति चोरी को लेकर धनबाद पुलिस दूसरे दिन भी रेस रही. एसएसपी मनोज रतन चोथे, ग्रामीण एसपी आशुतोष शेखर गुरुवार को पुलिसबल के साथ हीरापुर एसबीआइ ब्रांच पहुंचे और सुरक्षा मानकों की जांच की. एसएसपी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2017 9:09 AM
बैंक प्रबंधन को दिये सुरक्षा संबंधी कई निर्देश
धनबाद : बोकारो में एसबीआइ बैंक का लॉकर काट कर करोड़ों की संपत्ति चोरी को लेकर धनबाद पुलिस दूसरे दिन भी रेस रही. एसएसपी मनोज रतन चोथे, ग्रामीण एसपी आशुतोष शेखर गुरुवार को पुलिसबल के साथ हीरापुर एसबीआइ ब्रांच पहुंचे और सुरक्षा मानकों की जांच की. एसएसपी ने बैंक को कई निर्देश दिये.
सीसीटीवी के बैकअप की हो पूरी व्यवस्था : एसएसपी मनोज रतन चोथे ने बैंक के हथियारबंद गार्ड से पूछताछ की. उसे हमेशा चौकन्ना रहने को कहा. अन्य गार्डों को भी कई तरह के निर्देश दिये.
इसके बाद उन्होंने सीसीटीवी कैमरे की जांच की. इस दौरान सीसीटीवी कैमरे का बैकअप दो-तीन स्थान पर बनाने का आदेश दिया. जांच में सब कुछ संतोषजनक मिला. उन्होंने बैंक प्रबंधक को समय-समय पर मॉकड्रील कर बैंक की सुरक्षा का जायजा लेने को कहा. बैंक के सायरन की भी जांच की गयी. एसएसपी ने लॉकर की सुरक्षा पर भी विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया.
सभी बैंकों की हुई जांच : गुरुवार को दूसरे दिन भी जिले के सभी बैंकों में सभी थाना प्रभारी ने क्रमबद्ध तरीके से दोबारा जांच की. इस दौरान इस बार खास कर सीसीटीवी कैमरा का बैकअप व गार्ड सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया.
एसएसपी ने संभाला मोर्चा
धनबाद. धनबाद पुलिस ने गुरुवार को शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया. बाइक, कार व ऑटो चालकों की जांच की गयी. एसएसपी स्वयं देर रात तक सड़कों पर दिखे.
जबकि एसएसपी के आदेश के बाद जिला के सभी डीएसपी को अपने अपने क्षेत्र में जांच का आदेश दिया गया. वहीं देर रात तक सभी डीएसपी ने अपने अपने क्षेत्र में सघन वाहन जांच करवायी. जिले भर में दर्जनों वाहन पकड़े गये.
40 लोग पकड़े गये, वाहन व लाइसेंस जब्त : एसएसपी मनोज रतन चोथे, ग्रामीण एसपी आशुतोष शेखर व सार्जेंट मेजर ओम प्रकाश दास देर शाम सिटी सेंटर के पास शराबियों को पकड़ने के लिए मौजूद थे.
यहां नशे में गाड़ी चलाते 40 लोग पकड़े गये. उनका वाहन व लाइसेंस जब्त कर लिया गया. पकड़े गये वाहनों में कुछ लोगों को तो फाइन कर छोड़ दिया गया, लेकिन ज्यादा शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले लोगों का वाहन और लाइसेंस जब्त कर लिया गया. वहीं कई वाहन चालक दूसरे रास्ते से भागने में भी सफल रहे.

Next Article

Exit mobile version