धनबाद : डीआरएम कार्यालय में कार्यरत चतुर्थवर्गीय कर्मचारी गौतम तांती के डीएस कॉलोनी स्थिति बंद क्वार्टर ए 567 ताला तोड़ कर करीब दो लाख की संपत्ति चुरा ली. गौतम तांती ने बताया कि वह 26 दिसंबर को अपने परिवार के साथ अपने गांव झाझा(बिहार) चले गये थे.
चोरों ने उनके घर का ताला तोड़ने से पहले बगल के क्वार्टर का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया था, ताकि आवाज होने पर भी घर से कोई बाहर नहीं निकल पाये.
ताला तोड़ने के लिये चोरों ने साबल का इस्तेमाल किया. दरवाजे में इंटरलॉक लगा है, लेकिन भूलवश उसे बंद नहीं किया था. श्री तांती ने बताया कि घर से 40 हजार रुपये नगद, सोने की चार अंगूठी, एक मंगटीका, एक लैपटॉप, दो सेट कान की बाली सहित कपड़े और बरतन चोरी गये हैं. पूरे सामान की कीमत दो लाख रुपये की बतायी जा रही है. मामले में धनबाद थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.