13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीरज मर्डर केस का खुलासा बड़ी सफलता

एसएसपी मनोज रतन चोथे ने शुक्रवार को वर्ष 2017 की उपलब्धियां गिनायीं. इस दौरान उन्होंने धनबाद पुलिस ऑफिस में प्रेसवार्ता आयोजित कर सिलसिलेवार पुलिस की उपलब्धियों की जानकारी दी. धनबाद : एसएसपी ने कहा कि धनबाद पुलिस ने चुनौतियों के बावजूद सभी मोर्चे पर सफल रही. मार्च में बहुचर्चित नीरज सिंह समेत चार लोगों के […]

एसएसपी मनोज रतन चोथे ने शुक्रवार को वर्ष 2017 की उपलब्धियां गिनायीं. इस दौरान उन्होंने धनबाद पुलिस ऑफिस में प्रेसवार्ता आयोजित कर सिलसिलेवार पुलिस की उपलब्धियों की जानकारी दी.
धनबाद : एसएसपी ने कहा कि धनबाद पुलिस ने चुनौतियों के बावजूद सभी मोर्चे पर सफल रही. मार्च में बहुचर्चित नीरज सिंह समेत चार लोगों के हत्याकांड का खुलासा किया. हत्या को अंजाम देने वाले यूपी के चारों शूटरों को यूपी से गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया. हत्याकांड में संलिप्त राज्य से बाहर के चारों शार्प शूटरों, एक मास्टर माइंड समेत 11 लोगों को जेल भेजा. धनबाद के हत्याकांड में पहली बार बाहरी शूटरों को पुलिस दबोचने में सफल रही. मौके पर सिटी एसपी पीयूष पांडेय व रुरल एसपी आशुतोष शेखर भी मौजूद थे.
हुआ है तकनीकी विकास : एसएसपी ने बताया कि रांची के बाद धनबाद पुलिस ने तकनीकी विकास और सुदृढ़ीकरण से लोगों का विश्वास जीता है. पुलिस की डायल 100 सेवा के कारण घटनास्थल पर त्वरित पहुंचकर आवश्यक सहयोग प्रदान किया जाता है. 128 सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. सीसीटीवी से अपराध रोकथाम व ट्रैफिक कंट्रोल की दिशा में कार्रवाई हो रही है. जिले के 93 पुलिस वाहनों में जीपीएस से पुलिस गश्ती दल की मॉनीटरिंग की जा रही है.
अवैध कोयला कारोबार के खिलाफ अभियान : अवैध कोयला कारोबार के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकार 1050 टन कोयला बरामद किया गया. पुलिस ने इस वर्ष 1163 कार्टून अवैध शराब, 415 बोतल विदेशी शराब, 470 बोतल देसी शराब, 370 पाउच महुआ शराब, 4415 लीटर स्प्रीट, 10 हजार किलो से अधिक जावा महुआ को नष्ट किया है. पुलिस ने 63.5 किलोग्राम अवैध गांजा एवं 400 ग्राम अवैध अफीम बरामद किया. कहा कि इस साल 4840 लोगों पर एफआइआर दर्ज की गयी है. सीसीए के तहत 38 लोगों को तड़ीपार किया गया है, जबकि आठ लोगों को जेल में ही निरुद्ध कर दिया गया है. यह एक बड़ी उपलब्धि है.
रंजय हत्याकांड का भी होगा खुलासा
एसएसपी ने बताया : आउटसोर्सिंग कंपनियों से रंगदारी वसूलने वाले सूरज सिंह गिरोह का सफाया हो गया है. गिरोह से जुड़े अपराधियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है. केंदुआ-पुटकी में भी लूट, मारपीट, रंगदारी समेत अन्य संगठित अपराध तथा गैंगवार में एक्टिव गोलू रवानी व सूरज वर्मा को भेजा. नक्सल पर रोकथाम में भी पुलिस सफल हुई है. रंजय हत्याकांड का भी शीघ्र खुलासा होगा. पुलिस की एक टीम अभी जिला से बाहर मामले में सक्रिय है. इस साल में पुलिस ने 26 हथियार व 61 गोली जब्त की है. विभिन्न कांडों में 2303 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.
सीसीटीएनस, डाटा इंट्री और अॉन लाइन एफआइआर में धनबाद टॉप
सीसीटीएनस, डाटा इंट्री व ऑन लाइन एफआइआर में धनबाद राज्य में टॉप में है. बरोरा थाना को पीएमओ की ओर से सर्वश्रेष्ठ माना गया है. साइबर अपराध पर भी धनबाद पुलिस बेहतर काम कर रही है. रांची के बाद धनबाद में साइबर थाना खोला गया है. अभी तक समय पर सूचना मिलने पर साइबर अपराध से ठगी के शिकार हुए लोगों के 10 लाख रुपये वापस कराये गये हैं. सिटीजन सर्विस पोर्टल के तहत आये 11 मामलों का निष्पादन हुआ है. ऑन लाइन एफआइआर के 2373 मामलों का निष्पादन हुआ है.
पासपोर्ट सत्यापन में धनबाद का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
धनबाद में पुलिस द्वारा 9206 पासपोर्ट का सत्यापन किया गया है. धनबाद पुलिस निर्धारित 21 दिनों की सजग सात दिनों में पासपोर्ट आवेदन सत्यापित हो रहा है. ट्रैफिक पुलिस इ चलान के माध्यम से फाइन वसूल कर रही है. कहा कि पुलिस ने 15,288 वारंट एवं 688 कुर्की जब्ती का निष्पादन किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें