पुराना बाजार के व्यवसायी ने होटल में लगायी फांसी
धनबाद : धनसार थाना क्षेत्र के मनईटांड़ निवासी व्यवसायी विकास नारनोली उर्फ पिंटू (35) ने शुक्रवार की रात बैंकमोड़ के सेवेंटीन डिग्री होटल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या के कारणों का पता चल नहीं पाया है. पुलिस ने शव को जब्त कर लिया है. शनिवार को पोस्टमार्टम किया जायेगा. दोपहर को घर से […]
धनबाद : धनसार थाना क्षेत्र के मनईटांड़ निवासी व्यवसायी विकास नारनोली उर्फ पिंटू (35) ने शुक्रवार की रात बैंकमोड़ के सेवेंटीन डिग्री होटल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या के कारणों का पता चल नहीं पाया है. पुलिस ने शव को जब्त कर लिया है. शनिवार को पोस्टमार्टम किया जायेगा.
दोपहर को घर से निकला था : पिंटू 12 बजे दिन को घर से निकला था. वहां से होटल आकर कमरा नंबर 1706 में गमछा से पंखे में झूल गया. होटल के बाहर खड़ी बाइक से पिंटू को यहां होने का पता चला.
घटना की खबर पाकर बड़ी संख्या में व्यवसायी व मारवाड़ी युवा मंच के पदाधिकारी होटल पहुंचे. बाल किशन नारनोली के बेटे पिंटू का पुराना बाजार रतन जी रोड में आटा, मैदा व तेल की हॉलसेल दुकान है. पिंटू को एक बेटे व बेटी है. बेटा तन्नु 10 साल व बेटी श्री पांच साल की है. उनके दो भाई बाहर रहते हैं. तीन भाइयों में वह छोटा था. पिंटू का बड़ा भाई रिक्की दिल्ली में व मांझिल सोनू दुबई में रहते हैं. पिंटू अपनी पत्नी, बच्चों व माता-पिता के साथ धनबाद में रहता था.