अंतत: धनबाद भाजपा दो भागों में विभक्त
अब ग्रामीण व महानगर कमेटी करेगी काम धनबाद : धनबाद भाजपा अंतत: दो भागों में बंट गयी. प्रदेश कमेटी ने इस संबंध में पत्र जारी कर दिया है. इसके साथ ही धनबाद में ग्रामीण व महानगर दो जिला कमेटी बनाने के लिए पिछले एक दशक से चल रहा अभियान आज पूरा हो गया. भाजपा के […]
अब ग्रामीण व महानगर कमेटी करेगी काम
धनबाद : धनबाद भाजपा अंतत: दो भागों में बंट गयी. प्रदेश कमेटी ने इस संबंध में पत्र जारी कर दिया है. इसके साथ ही धनबाद में ग्रामीण व महानगर दो जिला कमेटी बनाने के लिए पिछले एक दशक से चल रहा अभियान आज पूरा हो गया.
भाजपा के प्रदेश महामंत्री सह मुख्यालय प्रभारी दीपक प्रकाश द्वारा शनिवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार संगठनात्मक रूप से धनबाद जिला भाजपा को दो भागों में विभक्त कर दिया गया है. यह निर्णय तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है. इसकी जानकारी प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को दे दी है. साथ ही धनबाद के जिलाध्यक्ष को भी सूचना दी गयी है. गिरिडीह में जुलाई 2017 में प्रदेश कार्यसमिति की हुई बैठक में इसी वर्ष धनबाद जिला को बांटने का निर्णय लिया गया था.
प्रदेश महामंत्री अनंत ओझा की अध्यक्षता में एक कमेटी बनी थी. कमेटी की अनुशंसा पर परिसीमन तय हुआ. नयी व्यवस्था के तहत वर्तमान जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह अब महानगर अध्यक्ष होंगे. महानगर कमेटी के अधीन धनबाद, झरिया एवं बाघमारा विधानसभा क्षेत्र होंगे. जबकि ग्रामीण जिला कमेटी के अधीन निरसा, सिंदरी एवं टुंडी विधानसभा क्षेत्र होंगे. उम्मीद है कि एक पखवारा में पहले ग्रामीण जिलाध्यक्ष या जिला संयोजक की घोषणा हो जायेगी.
भाजपा नेताओं ने किया स्वागत : जिला बीस सूत्री समिति के उपाध्यक्ष इंद्रजीत महतो ने प्रदेश कमेटी के निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि इससे संगठन और मजबूत होगा. भाजपा के जिला महामंत्री राम प्रसाद महतो ने कहा कि कार्यकर्ताओं की चिर-परिचित मांग पूरी हुई है. भाजपा राजनीतिक प्रतिपुष्टि एवं प्रतिक्रिया विभाग के प्रदेश सह संयोजक कृष्णा अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश कमेटी का निर्णय संगठन हित में है. धनबाद जिला भाजपा को दो भागों मे बांटने का गोविंदपुर के भाजपाइयों ने स्वागत किया है. नेताओं ने इसके लिए मुख्यमंत्री रघुवर दास, प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ के प्रति आभार व्यक्त किया है. स्वागत करने वालों मे रति रंजन गिरि, किसन महाराज,अमरदीप सिंह, अमृत दास, महावीर महतों, राजेश दास शामिल हैं.
ग्रामीण जिलाध्यक्ष के लिए लॉबिंग शुरू
भाजपा के ग्रामीण जिलाध्यक्ष बनने के लिए पार्टी नेताओं ने लॉबिंग तेज कर दी है. ग्रामीण जिलाध्यक्ष के लिए वर्तमान जिला महामंत्री राम प्रसाद महतो, किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष दीप नारायण सिंह, पूर्व जिप सदस्य मनु तिवारी का नाम आगे चल रहा है. यहां से लेकर रांची तक लॉबिंग हो रही है. हालांकि, उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार अभी जिलाध्यक्ष के बजाय जिला संयोजक की घोषणा होगी. बाद में जिलाध्यक्ष का मनोनयन होगा. रायशुमारी भी होने की संभावना है.