मोबाइल दुकान में छह लाख की चोरी
धनबाद : शहर में बेखौफ घूम रहे चोरों ने शुक्रवार की रात एक और घटना को अंजाम दे दिया. स्टीलगेट के मुख्य सड़क पर बसे कुंती मार्केट में पिंटू वर्णवाल की मोबाइल दुकान का शटर काट कर 6 लाख रुपये के मोबाइल सहित दूसरे समान की चोरी कर ली गयी. पिंटू कू दुकान कुंती मार्केट […]
धनबाद : शहर में बेखौफ घूम रहे चोरों ने शुक्रवार की रात एक और घटना को अंजाम दे दिया. स्टीलगेट के मुख्य सड़क पर बसे कुंती मार्केट में पिंटू वर्णवाल की मोबाइल दुकान का शटर काट कर 6 लाख रुपये के मोबाइल सहित दूसरे समान की चोरी कर ली गयी. पिंटू कू दुकान कुंती मार्केट के गली नंबर एक में है. बताया कि दुकान का शटर कटा देख सबसे पहले अरविंद पान दुकान वाले ने उसे फोन करके सूचित किया. धीरे-धीरे लोगों की भीड़ वहां जमा हुई.
पिंटू ने बताया कि उसकी दुकान में करीब छह लाख रुपये के 220 पीस मोबाइल थे. साथ ही पांच हजार रुपये नकद, कंप्यूटर, बॉक्स सहित दूसरे समान भी चोर ले गये. जिस जगह पिंटू की दुकान है वहां दो सीसीटीवी कैमरे लगे हुए है. चोरों को पकड़ने के लिए पुलिस सीसीटीवी का सहारा भी ले सकती है.
पुलिस पर लापरवाही का आरोप : कुंती मार्केट के दुकानदारों ने आरोप लगाया है कि बीच सड़क की दुकान में चोरी हो जाना पुलिस की लापरवाही का नतीजा है. रात भर यहां टाइगर जवान की गश्ती रहती है. उसके बाद भी दुकान में चोरी हो गयी.
बताते चलें कि शहरी क्षेत्रों में इस महीने चोरियां हुई मगर एक भी मामाले में पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली.