रिटायरमेंट के बाद भी सुझाव देते रहें : डीटी
बीसीसीएल. जीएम (कार्मिक) सोलोमन कुदादा, एके सिंह सहित 14 अधिकारी आज होंगे सेवानिवृत्त कोयला नगर में समारोह धनबाद : कोयला नगर स्थित सामुदायिक केंद्र में शनिवार को समारोह आयोजित कर 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त होने वाले 14 अधिकारियों व कोयला भवन के 10 कर्मचारियों का सम्मान किया गया. अपने संबोधन में निदेशक तकनीकी (परिचालन) देवल […]
बीसीसीएल. जीएम (कार्मिक) सोलोमन कुदादा, एके सिंह सहित 14 अधिकारी आज होंगे सेवानिवृत्त
कोयला नगर में समारोह
धनबाद : कोयला नगर स्थित सामुदायिक केंद्र में शनिवार को समारोह आयोजित कर 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त होने वाले 14 अधिकारियों व कोयला भवन के 10 कर्मचारियों का सम्मान किया गया. अपने संबोधन में निदेशक तकनीकी (परिचालन) देवल गंगोपाध्याय ने कहा कि रिटायरमेंट के बाद भी आप बीसीसीएल को अपने बहुमूल्य सुझाव देते रहें, ताकि कंपनी और ऊंचाई पर पहुंच सके. आप सभी के अनुभव से हमलोगों को तथा नयी पीढ़ी को बहुत कुछ सीखने को मिलेगा, जिसका लाभ भविष्य में भी कंपनी को होगा. निदेशक (कार्मिक) आरएस महापात्र, निदेशक (वित्त) केएस राजशेखर व निदेशक तकनीकी (योजना व परियोजना) एनके त्रिपाठी ने भी सभी को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए उनके सुखद जीवन की कामना की. इस मौके पर अवकाश ग्रहण करने वालों को पीएफ, ग्रेच्युटी, अंगवस्त्र, श्रीफल, पेंशन पे-ऑर्डर के साथ स्मृति चिह्न, सेवा प्रमाण-पत्र एवं हेल्थ कार्ड प्रदान कर सम्मानित किया.
ये थे उपस्थित : मौके पर महाप्रबंधक (सिविल) आरएम प्रसाद, महाप्रबंधक (सीएमसी) वाइ तिवारी, मुख्य चिकित्सा सेवाएं डॉ एसके चक्रवर्ती, उप महाप्रबंधक (जन संपर्क) आरआर प्रसाद, विभागाध्यक्ष (पीएफ/पेंशन) यूपी नारायाण, उप महाप्रबंधक (कर्मचारी स्थापना) बी सिंह, विभागाध्यक्ष (विधि) एमपी शास्त्री, विभागाध्यक्ष (प्रशासन) संतोष कुमार सिन्हा भी उपस्थित थे. स्वागत भाषण महाप्रबंधक (कार्मिक/राजभाषा) राजपाल यादव ने दिया.
सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारी-कर्मचारी
सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारी : महाप्रबंधक कार्मिक (अधिकारी स्थापना) सोलोमन कुदादा, महाप्रबंधक कार्मिक (श्रमशक्ति नियुक्ति) अजीत कुमार सिंह, महाप्रबंधक (भू-संपदा) रवींद्र नाथ चक्रवर्ती, मुख्य प्रबंधक (उत्खनन) राम नारायण राम व हरेराम पंडित, उप मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सत्येंद्र नारायण सिंह, वरीय प्रबंधक (खनन) ओम नारायण सिंह, वरीय प्रबंधक (खनन) जनार्दन प्रसाद सिंह व मो मजेहरूल हक, अवर अभियंता (विद्युत व यांत्रिक) वी सरकार, ओम प्रकाश सिंह व अशोक कुमार मुखर्जी, अवर अभियंता (उत्खनन) राघवेंद्र ठाकुर.
सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारी : सुकांत बनर्जी, तापस कुमार गुप्ता, सियोन तिर्की, दामोदर प्रसाद साह, राजेश कुमार सहाय, राधेश्याम गुप्ता, कृष्णा प्रसाद नोनिया, मो शाहिद हुसैन, रमेश प्रसाद यादव, व जगरनाथ रविदास.