किंग रिसोर्ट सील, लेमन चिल्ली के प्रबंधक हिरासत में
बिना लाइसेंस के चल रहे थे बार और हुक्का बार एसडीओ ने उत्पाद विभाग के साथ की छापेमारी धनबाद : बिना लाइसेंस के ही लोगों को हुक्का व शराब परोसना शहर के दो नामी रेस्तरां को महंगा पड़ा. शनिवार की रात एसडीओ अनन्य मित्तल ने धनबाद-गोविंदपुर मुख्य मार्ग पर स्थित किंग रिसोर्ट व हीरक रोड […]
बिना लाइसेंस के चल रहे थे बार और हुक्का बार
एसडीओ ने उत्पाद विभाग के साथ की छापेमारी
धनबाद : बिना लाइसेंस के ही लोगों को हुक्का व शराब परोसना शहर के दो नामी रेस्तरां को महंगा पड़ा. शनिवार की रात एसडीओ अनन्य मित्तल ने धनबाद-गोविंदपुर मुख्य मार्ग पर स्थित किंग रिसोर्ट व हीरक रोड स्थित लेमन चिल्ली में छापामारी की. साथ में उत्पाद विभाग की टीम भी थी. एसडीओ व उत्पाद विभाग की टीम को देख अफरातफरी मच गयी. बताते हैं कि दोनों रेस्तरां में बिना लाइसेंस के ही हुक्का बार व बार चलाया जा रहा था. छापामारी के दौरान एसडीओ ने किंग रिसोर्ट को सील कर दिया. जबकि लेमन चिल्ली के प्रबंधक को हिरासत में ले लिया गया है. दोनों जगहों से करीब छह दर्जन से अधिक शराब की बोतल जब्त की गयी है. एसडीओ ने बताया कि दोनों रेस्तरां में बिना लाइसेंस के ही हुक्का व शराब परोसे जा रहे थे.