छत से गिरकर मजदूर की मौत पीएमसीएच में लगी पंचायत

पांच लाख मुआवजा व आश्रित को नियोजन पर समझौता पहुंचे विधायक फूलचंद मंडल और राजकिशोर महतो भी मंडल समाज कल्याण समिति ने दिया धरना धनबाद : आरएस मोर कॉलेज गोविंदपुर में कार्य के दौरान छत से गिर कर घायल मजदूर राम चरण मंडल (39) की मौत इलाज के दौरान पीएमसीएच में हो गयी. घटना की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2018 9:33 AM
पांच लाख मुआवजा व आश्रित को नियोजन पर समझौता
पहुंचे विधायक फूलचंद मंडल और राजकिशोर महतो भी
मंडल समाज कल्याण समिति ने दिया धरना
धनबाद : आरएस मोर कॉलेज गोविंदपुर में कार्य के दौरान छत से गिर कर घायल मजदूर राम चरण मंडल (39) की मौत इलाज के दौरान पीएमसीएच में हो गयी. घटना की खबर मिलते ही मुआवजा की मांग को लेकर मंडल समाज कल्याण समिति के लोग मृतक के परिजनों के साथ रविवार की सुबह सात बजे से पीएमसीएच में धरना पर बैठ गये.
समिति के जिलाध्यक्ष गौतम मंडल और रामचरण मंडल के गांव मतारी के लोग भी आये हुए थे. टुंडी विधायक राजकिशोर महतो व सिंदरी विधायक फूलचंद मंडल भी पहुंचे. मेसर्स दरोगा प्रधान कंपनी के पदाधिकारी के साथ पीएमसीएच में काफी गहमा-गहमी के बाद लिखित समझौता हुआ. तत्काल श्राद्ध कर्म के लिए मृतक की पत्नी जोबा देवी को 50 हजार रुपये कंपनी की ओर से दिये गये.
क्या है मामला : आरएस मोर कॉलेज में छत का काम मेसर्स दरोगा प्रधान कंपनी करा रही है. शनिवार को अपराह्न तीन बजे काम करने के दौरान राम चरण मंडल छत से गिर कर गंभीर रुप से जख्मी हो गया. इलाज के लिए उसे पीएमसीएच में भर्ती कराया गया. सूचना पर परिजन भी अस्पताल पहुंच गये, जहां इलाज के कुछ देर बाद उसने दम तोड़ दिया. इसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना समिति के जिलाध्यक्ष गौतम मंडल को दी. सुबह सात बजे राम चरण के गांव मतारी के साथ काफी संख्या में लोग पीएमसीएच पहुंच गये.

Next Article

Exit mobile version