रिटायर्ड हुए केएन हाइ स्कूल हरनाद के प्राचार्य

2008 बैच के पूर्ववर्ती छात्रों ने दी विदाई कसमार : कसमार प्रखंड के हरनाद स्थित राजकीयकृत क्षेत्रनाथ उच्च विद्यालय के प्राचार्य रामेश्वर प्रसाद शर्मा रविवार को सेवानिवृत्त हो गये. रविवार को विद्यालय के 2008 बैच के पूर्ववर्ती छात्रों ने विद्यालय परिसर में मिलन समारोह का आयोजन किया. इस अवसर पर सेवानिवृत्त प्राचार्य श्री शर्मा को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2018 9:34 AM
2008 बैच के पूर्ववर्ती छात्रों ने दी विदाई
कसमार : कसमार प्रखंड के हरनाद स्थित राजकीयकृत क्षेत्रनाथ उच्च विद्यालय के प्राचार्य रामेश्वर प्रसाद शर्मा रविवार को सेवानिवृत्त हो गये. रविवार को विद्यालय के 2008 बैच के पूर्ववर्ती छात्रों ने विद्यालय परिसर में मिलन समारोह का आयोजन किया.
इस अवसर पर सेवानिवृत्त प्राचार्य श्री शर्मा को विदाई दी गयी. उन्हें शॉल व अन्य उपहार देकर सम्मानित किया गया. मौके पर विद्यालय के प्रतिनियोजित शिक्षकों झबुलाल महतो, सुरेंद्रनाथ महतो व विद्यालय में
कार्यरत सभी कर्मियों को भी सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में कमाल हसन, कुंदन कुमार, विनोद कुमार, संदीप, राकेश, कुणाल गोस्वामी, रोहित नायक, अजीत कुमार, नागेश्वर महतो, मनोज महतो, दुर्गा महतो, म‍ृत्युंजय महतो, मानुराम, लंबोदर मुंडा, दिनेश महतो, रवींद्र शर्मा समेत अन्य लोग मौजूद थे.
विद्यालय के एकमात्र शिक्षक थे आरपी शर्मा : किसी समय पूरे जिले में अपनी खास पहचान रखने वाला केएन हाइ स्कूल अब शिक्षक विहीन हो गया है. दो प्रतिनियोजित शिक्षकों के भरोसे विद्यालय संचालित है. आरएस शर्मा विद्यालय के प्राचार्य सह एकमात्र शिक्षक थे.
वे मूलत: खेल शिक्षक थे, लेकिन विद्यालय में शिक्षकों के अभाव में न केवल पूरा विद्यालय संभालते रहे, बल्कि प्राचार्य की भूमिका भी निभायी. इस वर्ष से यह विद्यालय प्लस टू के रूप में संचालित हो रहा है. कक्षा भी प्रारंभ हो गयी है. बावजूद इसके विद्यालय प्रतिनियोजित व छात्रों के चंदे पर रखे गये शिक्षकों के भरोसे छोड़ दिया गया है. श्री शर्मा के सेवानिवृत्त होने से क्षेत्र के बुद्धिजीवियों व अभिभावक चिंतित है और पर्याप्त शिक्षकों की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version