साल के पहले दिन आने वाले नन्हे मेहमान, तुम्हारा स्वागत

धनबाद : नये साल में कई लोगों के घरों में नन्हे मेहमान आये. शहर के अस्पतालों व क्लिनिकों में एक दर्जन से अधिक बच्चों की किलकारियां गूंजी. इससे नये साल पर कोयलांचल के कई लोगों को दोहरी खुशी मिली. नये साल के पहले दिन पीएमसीएच में सात प्रसव कराये गये. इसमें निरसा की किरण देवी, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2018 9:09 AM
धनबाद : नये साल में कई लोगों के घरों में नन्हे मेहमान आये. शहर के अस्पतालों व क्लिनिकों में एक दर्जन से अधिक बच्चों की किलकारियां गूंजी. इससे नये साल पर कोयलांचल के कई लोगों को दोहरी खुशी मिली. नये साल के पहले दिन पीएमसीएच में सात प्रसव कराये गये. इसमें निरसा की किरण देवी, झरिया की शबनम शामिल हैं. हीरापुर स्थित पार्क क्लिनिक में सुबह 11.28 बजे केंदुआडीह निवासी मंटू कुमार यादव की पत्नी सोनी देवी ने पुत्री को जन्म दिया.
इसी तरह दोपहर 12.04 बजे दामोदरपुर निवासी गौरी देवी को पुत्र, दोपहर 12.55 पर जामताड़ा के नारायणपुर निवासी स्वाति कुमारी को पुत्र, 1.15 बजे बेगनरिया, निरसा निवासी आबिदा खातून को पुत्री, 3.21 बजे लादना चार नंबर निवासी चांदनी देवी को पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई.