profilePicture

बरवाअड्डा के युवक ने ट्रेन से कटकर जान दी

भूली : भूली आमबागान के समीप रेलवे लाइन पर सोमवार की दोपहर एक युवक ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली. उसके पास से मिले कागजात से उसकी पहचान प्रदीप कुमार महतो, पिता गोकुल महतो के रूप में हुई जो बरवाअड्डा कल्याणपुर पंचायत के हड़ियाडीह का निवासी था. प्रदीप उज्जीवन स्माल फाइनेंस बैंक में फील्ड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2018 9:09 AM
भूली : भूली आमबागान के समीप रेलवे लाइन पर सोमवार की दोपहर एक युवक ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली. उसके पास से मिले कागजात से उसकी पहचान प्रदीप कुमार महतो, पिता गोकुल महतो के रूप में हुई जो बरवाअड्डा कल्याणपुर पंचायत के हड़ियाडीह का निवासी था. प्रदीप उज्जीवन स्माल फाइनेंस बैंक में फील्ड वर्कर के रूप में काम करता था. उसके शव के पास से एक बैग, आइडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, गाड़ी एवं बैंक के कागज, फार्म आदि मिले हैं.
प्रदीप ने मरने के पूर्व अपनी बायीं हथेली पर लिखा था कि मां-पापा साॅरी, रिया, प्रियांशु, उज्ज्वल, भाई सब का ख्याल रखना. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार प्रदीप बाइक से रेलवे लाइन पहुंचा और बाइक खड़ी कर लाइन की दूसरी ओर गया. वह मोबाइल से बात करने लगा, इसी दौरान आ रही एक मालगाड़ी के आगे वह कूद पड़ा. इसके बाद वहां भीड़ जुट गयी. पार्षद प्रतिनिधि अशोक यादव, मुखिया ब्रह्मदेव यादव, भाजपा नेता रवि शंकर भी पहुंचे. भूली पुलिस पहुंची और घटना की जानकारी भूली हाॅल्ट एवं जीआरपी को दी. खबर पाकर प्रदीप का भाई परिजनों व उसके सहकर्मियों के साथ पहुंचा.
प्रदीप दो भाइयों में बड़ा था. वह शादीशुदा था. उसे दो बेटी एवं एक बेटा भी है. जीआरपी ने शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
सड़क दुर्घटना में घायल : धनबाद. तोपचांची के बेलमुंडी निवासी सुरेश प्रसाद महतो सड़क दुर्घटना में घायल हो गये. इलाज के लिए परिजनों ने उन्हें पीएमसीएच में भर्ती कराया. वहीं तेतुलतल्ला निवासी संतोष कुमार यादव सड़क दुर्घटना में घायल हो गये. उन्हें पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है.

Next Article

Exit mobile version