न्यू टाउन हॉल में औद्योगिक प्रदर्शनी चार और पांच को

धनबाद : एमएसएमइ विकास संस्थान का दो दिवसीय राष्ट्रीय वेंडर विकास कार्यक्रम सह औद्योगिक प्रदर्शनी चार जनवरी से न्यू टाउन हॉल में शुरू होगा. उपायुक्त ए दोड्डे औद्योगिक प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे. मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस में संस्थान के निदेशक आरके कपूर ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सूक्ष्म एवं लघु उद्यमियों को नये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2018 6:02 AM

धनबाद : एमएसएमइ विकास संस्थान का दो दिवसीय राष्ट्रीय वेंडर विकास कार्यक्रम सह औद्योगिक प्रदर्शनी चार जनवरी

से न्यू टाउन हॉल में शुरू होगा. उपायुक्त ए दोड्डे औद्योगिक प्रदर्शनी का
उद्घाटन करेंगे. मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस में संस्थान के निदेशक आरके कपूर ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सूक्ष्म एवं लघु उद्यमियों को नये बाजार एवं केंद्रीय विभागों को उनकी आवश्यकता वेंडर उपलब्ध कराना है. कार्यक्रम में ओएनजीसी, बीसीसीएल, रेलवे, सीटीपीएस, बीआइएस आदि सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम भाग लेंगे.
इसके अतिरिक्त वृहद क्षेत्र के मोंगिया स्टील तथा बैंक भी भाग लेंगे. प्रदर्शन में 60 स्टॉल होंगे. सहायक निदेशक पंकज कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों तथा सूक्ष्म एवं लघु उद्यमियों को एक ऐसा अवसर उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है जिससे वे एक दूसरे की आवश्यकताओं, क्षमताओं को जान सकें तथा पारस्परिक व्यापार कर सकें. प्रेस कांफ्रेंस में सहायक निदेशक सुवांकर संतरा, अन्वेषक सुजीत कुमार उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version