पीके राय कॉलेज की लाइब्रेरी को बेहतरीन करने का दावा

धनबाद : पीके राय कॉलेज के प्राचार्य डॉ बीके सिन्हा ने कहा है कि वह अपने कॉलेज के लाइब्रेरी को बेहतरीन कर दिखायेंगे. लाइब्रेरी में चल रहा निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है. जहां तक इसमें पुस्तक की संख्या की बात है, अभी यह संख्या में मेरे संज्ञान में नहीं आ पायी है. उन्होंने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2018 6:03 AM

धनबाद : पीके राय कॉलेज के प्राचार्य डॉ बीके सिन्हा ने कहा है कि वह अपने कॉलेज के लाइब्रेरी को बेहतरीन कर दिखायेंगे. लाइब्रेरी में चल रहा निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है. जहां तक इसमें पुस्तक की संख्या की बात है, अभी यह संख्या में मेरे संज्ञान में नहीं आ पायी है.

उन्होंने बताया कि वैसे चंद दिन और लगेंगे. दावा है कि इस कॉलेज की लाइब्रेरी एक बेहतरीन करके दिखाऊंगा. उन्होंने बताया कि वैसे इसके अलावा लाइब्रेरी व उसका रीडिंग रूम आदि तैयार हो जाने के बाद उनका दावा है कि यह लाइब्रेरी जिले के एक बेहतर लाइब्रेरी के रूप में जाना जायेगा. उन्होंने बताया कि लाइब्रेरी के विकास में और क्या जरूरी है इस बात की देख रेख की जा रही है.
छत्रावास को उपयोग के लायक बनाया जायेगा : गर्ल्स हॉस्टल पर चर्चा करते हुए प्रचार्य डॉ बीके सिन्हा ने बताया कि भारी रकम खर्च से बना कॉलेज कैंपस का गर्ल्स छात्रावास को भी उपयोग के लायक बनाया जायेगा. विदित हो कि पीके राय कॉलेज कैंपस में भारी रकम के खर्च पर यूजीसी के फंड से बना गर्ल्स हॉस्टल जो लंबे समय से उपयोग विहीन पड़ा था. उसे हाल में एमएचआरडी द्वारा संचालित रोजगार मेले के समय कॉलेज के प्राचार्य डॉ बीके सिन्हा की पहल पर पहली बार उपयोग में लाया. उक्त भवन को पीके राय कॉलेज अपनी विभिन्न कार्यशैली में उपयोग में लाने के लिए पहल कर चुका है.

Next Article

Exit mobile version