अतिक्रमण हटाने गयी आरपीएफ बैरंग लौटी

धनबाद : झरिया रेल लाइन पर कब्जा कर घर व दुकान बनाने वालों को मंगलवार को हटाने गयी आरपीएफ व रेलवे प्रशासन की टीम मंगलवार को बैरंग लौट गयी. आरपीएफ इंस्पेक्टर बीएन मिश्र व इंजीनियरिंग विभाग के कनीय पदाधिकारी झुग्गी-झोंपड़ी हटाने पहुंचे थे. लोगों ने टीम का विरोध करना शुरू कर दिया. लोगों का कहना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2018 6:07 AM

धनबाद : झरिया रेल लाइन पर कब्जा कर घर व दुकान बनाने वालों को मंगलवार को हटाने गयी आरपीएफ व रेलवे प्रशासन की टीम मंगलवार को बैरंग लौट गयी. आरपीएफ इंस्पेक्टर बीएन मिश्र व इंजीनियरिंग विभाग के कनीय पदाधिकारी झुग्गी-झोंपड़ी हटाने पहुंचे थे. लोगों ने टीम का विरोध करना शुरू कर दिया.

लोगों का कहना था कि वे लोग पिछले दो दशक से यहां रह रहे हैं. यहां से नहीं हटेंगे. वहीं रेल पदाधिकारियों ने बताया कि यह जमीन रेलवे की है और हटने का नोटिस भी दे दिया गया है. अब उन्हें जमीन छोड़ कर जाना पड़ेगा. इस दौरान एक सप्ताह का और समय दिया गया है. अगले सप्ताह एसडीएम से आॅर्डर लेकर सभी को हटाने की प्रक्रिया तेज की जायेगी. रेलवे व नगर निगम इस स्थान पर पार्क का निर्माण करने जा रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version