घर-घर से खरीदे जायेंगे कृषि उत्पाद
खरीदारी कर बाजार में उपलब्ध करायेगा किसान क्लब नाबार्ड ने शुरू कीं कई योजनाएं धनबाद : किसानों के उत्पाद सीधे उनके घर से खरीदे जायेंगे. किसान क्लब उत्पाद खरीदकर उसे बाजार में पहुंचायेगा. इससे जहां किसानों को अपने उत्पाद की अच्छी कीमत मिलेगी, समय की भी बचत होगी. नाबार्ड ने ऐसी कई योजनाएं शुरू की […]
खरीदारी कर बाजार में उपलब्ध करायेगा किसान क्लब
नाबार्ड ने शुरू कीं कई योजनाएं
धनबाद : किसानों के उत्पाद सीधे उनके घर से खरीदे जायेंगे. किसान क्लब उत्पाद खरीदकर उसे बाजार में पहुंचायेगा. इससे जहां किसानों को अपने उत्पाद की अच्छी कीमत मिलेगी, समय की भी बचत होगी. नाबार्ड ने ऐसी कई योजनाएं शुरू की हैं, जिससे यहां के किसानों का लाभ पहुंचेगा. किसान क्लब से प्रोड्यूसर कंपनी सामान खरीद कर उसे शहर की वैसी जगहों पर पहुंचायेगा, जहां खपत अच्छी हो और अच्छा दाम भी मिले. जिले में किसान क्लब से 600 प्रोड्यूसर कंपनी सामान खरीदेंगी और फिर उसे बाजार में उपलब्ध करायेंगी. नाबार्ड की ओर से जिले में अभी कुल 259 किसान क्लब बनाये गये हैं, लेकिन अभी किसानाें के उत्पाद सिर्फ निरसा से ही संग्रह किये जा रहे हैं. अगले दो माह में गोविंदपुर सहित अन्य जगहों पर इसे शुरू करने की योजना है.
एक हजार एकड़ में जलछाजन परियोजना
नाबार्ड के एजीएम एके गुप्ता ने बताया कि अभी कुल 11 बिंदु पर नाबार्ड द्वारा कार्य किये गये हैं, जिसमें 196 ग्रामीण आधारभूत संरचना के विकास के लिए 437 करोड़ का वित्त पोषण किया गया है. इसमें सड़क, पुल, पेयजल, पौधरोपण, स्कूल आदि शामिल हैं. बताया कि एक हजार एकड़ में जलछाजन परियोजना शुरू की गयी. पांच सौ एकड़ में फलदार पौधरोपण परियोजना, तीन हजार महिला स्वयं समूह का गठन किया गया है. गव्य विकास, पशुपालन के लिए अनुदान योजना का क्रियान्वयन किया गया. बताया कि को-ऑपरेटिव बैंक को दो सौ पीओएस मशीन, मोबाइल एटीएम वैन के लिए 65 लाख रुपये का वित्त पोषण किया गया.