ओडीएफ में मुंह की खानी पड़ सकती है निगम को
धनबाद : धनबाद नगर निगम को ओडीएफ में मुंह की खानी पड़ सकती है. स्वच्छता सर्वेक्षण में ओडीएफ पर निर्धारित 110 अंक मिलना संभव नहीं है. यह संकेत पिछले दिनों दिल्ली की आयी क्यूआइसी की टीम ने दिया है. तत्काल नगर निगम ओडीएफ के दौर से बाहर है. ओडीएफ में बने रहने के लिए नगर […]
धनबाद : धनबाद नगर निगम को ओडीएफ में मुंह की खानी पड़ सकती है. स्वच्छता सर्वेक्षण में ओडीएफ पर निर्धारित 110 अंक मिलना संभव नहीं है. यह संकेत पिछले दिनों दिल्ली की आयी क्यूआइसी की टीम ने दिया है. तत्काल नगर निगम ओडीएफ के दौर से बाहर है. ओडीएफ में बने रहने के लिए नगर निगम को फिर से दावा पेश करना है. दावा पेश करने पर धनबाद नगर निगम को 55 अंक मिलेंगे.
अगले फेज में आयेगी क्यूआइसी की टीम : चार जनवरी से स्वच्छता सर्वेक्षण शुरू होगा. हालांकि फर्स्ट फेज में धनबाद नगर निगम शामिल नहीं है. 12 जनवरी के बाद ही स्वच्छता स्वच्छता सर्वेक्षण की टीम आयेगी.
ओडीएफ का दावा करेगा निगम
नगर आयुक्त राजीव रंजन ने कहा कि नगर निगम ओडीएफ का दावा करेगा. पिछले दिनों क्यूआइसी टीम आयी थी. हालांकि टीम ने अब तक रिपोर्ट नहीं दी है. धनबाद नगर निगम में स्वच्छता सर्वेक्षण शुरू होने के पहले नगर निगम क्यूआइसी टीम के समक्ष ओडीएफ का दावा पेश करेगा.