प्रसव के बाद गयी महिला की जान, लापरवाही का आरोप

केंदुआडीह शहरी सीएसची का मामला, नवजात स्वस्थ धनबाद-पुटकी : पुटकी अरलगड़िया बस्ती निवासी दीपक महतो की पत्नी प्रतिमा देवी (22) की मौत प्रसव के बाद अधिक रक्तस्राव से हो गयी. बताया जाता है कि सुबह लगभग छह बजे प्रतिमा को प्रसव के लिए केंद्र लाया गया था. इस समय यहां डेजी नामक नर्स ही थी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2018 6:14 AM

केंदुआडीह शहरी सीएसची का मामला, नवजात स्वस्थ

धनबाद-पुटकी : पुटकी अरलगड़िया बस्ती निवासी दीपक महतो की पत्नी प्रतिमा देवी (22) की मौत प्रसव के बाद अधिक रक्तस्राव से हो गयी. बताया जाता है कि सुबह लगभग छह बजे प्रतिमा को प्रसव के लिए केंद्र लाया गया था. इस समय यहां डेजी नामक नर्स ही थी. यहां पर किसी तरह प्रसव कराया गया. लगभग नौ बजे कुछ नाश्ता कराया गया. कुछ देर बाद प्रसूता की तबीयत गंभीर हो गयी. सूचना पर आकर चिकित्सक ने जांच की. अधिक रक्तस्राव के कारण उसे रेफर कर दिया गया, जहां रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. बच्चा फिलहाल स्वस्थ है. परिजनों ने चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगा है. कहा कि समय पर चिकित्सक होते तो जान बच सकती थी.
नर्सिंग होम का लगाते रहे चक्कर
प्रतिमा की तबीयत खराब होने के बाद केंदुआडीह के चिकित्सकों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया. इसके बाद परिजन जल्दी-जल्दी पीएमसीएच जाने लगे, रास्ते में बैंक मोड़ व जोड़ाफाटक के एक-एक नर्सिंग होम ले गये, लेकिन यहां चिकित्सकों ने भर्ती से मना कर दिया. इसके बाद यहां से परिजन पीएमसीएच ले गये, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.
पहले बच्चे की खुशी नहीं देख पायी प्रतिमा: बताया जाता है कि प्रतिमा का यह पहला प्रसव था. दीपक ने बताया कि पहले बच्चे को लेकर पति-पत्नी ने काफी सपना देखा था. प्रतिमा भी हर बार बच्चे के बारे में बात करती थी. लेकिन प्रसव के बाद बच्चा हुआ, लेकिन प्रतिमा सभी को छोड़कर चली गयी. दीपक दिहाड़ी मजदूरी का काम करता है. किसी तरह घर चलाता है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

Next Article

Exit mobile version